केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के विधायक लक्ष्मीनारायण के इस्तीफा देने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी विधानसभा में विश्वास मत नहीं दे सके। जिसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई। जिसके बाद पुडुचेरी विधानसभा में बहुमत खोने के बाद मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
सोमवार को स्पीकर नेे एलान कर दिया कि मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाए है। इस एलान के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई है। वहीं, मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी की विदाई तय हो गई है।
जानकारी होकि विधानसभा में विश्वास मत के लिए 14 विधायक होने चाहिए। परंतु विधायक लक्ष्मीनारायण के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के पास केवल 12 विधायक(स्पीकर सहित) का समर्थन रह गया। जिसमें 9 विधायक कांग्रेस, 2 विधायक डीएमके और एक निर्दलीय है।
भाजपा का राहुल पर तंज
पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी पुडुचेरी गए थे और वहां की सरकार गिर गई है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
