केमिकल से भरे टैंकर ने CNG से भरे ट्रक में मारी टक्कर, आग लगने 5 लोग जले जिंदा, 15 से ज्यादा बुरी तरह झुलसे; ब्लास्ट से जली 20 गाड़ियां
जयपुर शहर के भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी गाड़ी में जोरदार धमाका और आग लगने से हड़कंप मच गया। एक के बाद एक दर्जनों गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। हादसे में कई छोटी-बड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। आग से दर्जनों लोगों के झुलसने की खबर है।आग हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
Dec 20, 2024, 10:04 IST
|
राजस्थान के जयपुर में आज सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हुआ। सीएनजी ले जा रहे ट्रक की केमिकल ले जा रहे टैंकर से टक्कर हो गई। टक्कर होते ही दोनों वाहनों में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। आसपास के वाहनों में भी आग लग गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे में 20 से ज्यादा वाहन चपेट में आ गए। READ ALSO:-लिव-इन रिलेशनशिप में पैदा होने वाले बच्चों का क्या है भविष्य? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- समलैंगिक विवाह समाज के लिए घातक
इसमें एक बस भी शामिल थी, जिसके यात्रियों ने समय रहते उतरकर अपनी जान बचाई। एक फैक्ट्री में भी आग लग गई, जिसमें वह जलकर राख हो गई। हादसे के चलते अजमेर हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई है। सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री भजनलाल दुर्घटना पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे।
जयपुर में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हुआ। टैंकर सहित करीब 20 गाड़ियों में आग लगी। 5 लोगों के जिंदा जलने और 15 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना। बचाव–राहत कार्य जारी है। घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे सीएम। pic.twitter.com/Pb5u7Wuc4Z
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 20, 2024
स्कूल के बाहर पेट्रोल पंप के सामने हादसा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने पेट्रोल पंप के बाहर हुआ। टैंकर में विस्फोट होने से उसमें भरा केमिकल सड़क पर फैल गया, जिससे लगी आग ने वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस भी जल गई। हाईवे किनारे बनी फैक्ट्री के पाइप में भी आग लग गई, जिससे फैक्ट्री जल गई। घायलों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | SMS Medical College Principal, Dr Deepak Maheshwari says, "...4 people have died in the incident. 24-25 people have been admitted to the ICU. More people are coming. Many people have been injured in the incident. It is a severe accident..." https://t.co/5l1uNq2lUd pic.twitter.com/6SENPpLOWm
— ANI (@ANI) December 20, 2024
मौके पर प्रदेशभर से 30 से ज्यादा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस की टीमें मौजूद हैं। पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दुर्घटनास्थल पर केमिकल और सीएनजी की दुर्गंध के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आई। आग के कारण आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया, जिससे आम लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप आग की चपेट में नहीं आया।
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केमिकल से भरा टैंकर अजमेर से जयपुर जा रहा था, लेकिन दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने जब जयपुर से आ रहा ट्रक अजमेर के लिए यू-टर्न लेता है, तो टैंकर से टकरा जाता है। टक्कर लगते ही टैंकर में धमाका हो जाता है और केमिकल सड़क पर बिखर जाता है। टक्कर से भड़की आग ने केमिकल और सीएनजी को अपनी चपेट में ले लिया। केमिकल करीब 500 मीटर तक फैल गया, जिससे आग भड़क उठी और एक-एक करके गाड़ियां धमाकों के साथ आग पकड़ने लगीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केमिकल से भरा टैंकर अजमेर से जयपुर जा रहा था, लेकिन दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने जब जयपुर से आ रहा ट्रक अजमेर के लिए यू-टर्न लेता है, तो टैंकर से टकरा जाता है। टक्कर लगते ही टैंकर में धमाका हो जाता है और केमिकल सड़क पर बिखर जाता है। टक्कर से भड़की आग ने केमिकल और सीएनजी को अपनी चपेट में ले लिया। केमिकल करीब 500 मीटर तक फैल गया, जिससे आग भड़क उठी और एक-एक करके गाड़ियां धमाकों के साथ आग पकड़ने लगीं।