ग्रेटा के खिलाफ नहीं, उनकी शेयर की गई टूलकिट के लेखक पर किया केस, 300 से ज्यादा ट्विटर हैंडल पर थी नजर: दिल्‍ली पुलिस

 | 

Farmer's Protest: किसानों के प्रदर्शन को लेकर ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg), रिहाना (Rihanaa) और मिया खलीफा सहित कई इंटरनेशल सेलेब्रिटी के ट्वीट को लेकर दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि FIR में किसी का नाम नहीं डाला गया है। पुलिस के मुताबिक किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) को लेकर 300 से ज्यादा ट्विटर हैंडल पर उनकी नजर थी। दिल्ली पुलिस ने ऐसे सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ केस रजिस्टर किया जो गलत जानकारी फैला रहे थे। पुल‍िस केे अनुसार, सोशल मीडिया पर टूल किट के जरिये माहौल और भारत सरकार की छवि खराब करने की साजिश थी।

पुलिस के अनुसार, इसमें खास तारीख पर 'ट्विटर स्ट्रोम' का भी जिक्र किया गया है (ग्रेटा का बिना नाम लिए)। उसके द्वारा अपलोड किए गए टूलकिट पर नजर है, जिसकी जांच हो रही है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 124 A (sedition), 153A, 153 और 120 B के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने साफ किया है कि FIR में ग्रेटा थनबर्ग का नाम नहीं लिखा गया है उसके ट्वीट और टूलकिट के लेखक पर हम केस रजिस्टर कर जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पॉर्न फिल्मों की सबसे बड़ी स्टार, लेकिन कमाई महज 12 हजार डॉलर, जानिए कैसे शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचीं Mia khalifa

एफआईआर में साजिश रचने, विभिन्‍न ग्रुपों, समूहों और धार्मिक, नस्‍ल, जन्‍मस्‍थान, निवास, भाषा के आधार पर शत्रुता को बढ़ावा देने और मानवता की बहाली में पूर्वाग्रह से कार्य करने के आरोप हैं।

हालांकि इसके बावजूद पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने वाली ग्रेटा अविचलित हैं, उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, 'मैं अभी भी किसानों के समर्थन में खड़ी हूं और नफरत, धमकी या मानवाधिकारों का उल्‍लंघन इसे बदल नहीं सकेगा #FarmersProtest..'

यह भी पढ़ें : महज 32 की उम्र में 44 अरब रुपए से ज्यादा की मालकिन हैं Rihanna, किसान आंदोलन को दिया है समर्थन

https://twitter.com/GretaThunberg/status/1357282507616645122?s=20

18 साल की ग्रेटा ने पहले ट्वीट में लिखा था, ‘हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं।' अपने ट्वीट के साथ उन्‍होंने CNN की उसी स्‍टोरी को शेयर किया था जिसमें सरकार की ओर से प्रदर्शन स्‍थल पर इंटरनेट बंद किए जाने का उल्‍लेख था।

गुरुवार को स्‍वीडन की इस क्‍लाइमेट वर्कर ने एक 'टूलकिट' शेयर कर लोगों को इस बारे में सलाह दी थी कि वे किस तरह से आंदोलन को समर्थन कर सकते हैं। दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने इसे किसानों को उकसाने के लिए 'एक संगठित विदेशी नेटवर्क की ओर से की गई साजिश' करार दिया था।

https://twitter.com/GretaThunberg/status/1357054451769606147?s=20

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।