कोरोना वायरस महामारी का खात्मा करने के लिए भारत में दुनिया की सबसे बड़े टीकाकरण का आगाज भले ही 16 जनवरी से होने जा रहा है, मगर आज से ही कोरोना के खिलाफ जंग की शुरुआत हो गई है। आज यानी मंगलवार को देश को कोरोना वायरस की कोविशील्ड वैक्सीन मिल गई। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आज ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप की डिलीवरी कर दी।
पुणे से मंगलवार को दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, पटना समेत 13 शहरों में वैक्सीन पहुंच गई है। 9 प्लेन से z plus सुरक्षा में 55 लाख 44 हज़ार डोज की डिलीवरी की गई है। SSI को 1 करोड़ 50 लाख डोज का ऑर्डर दिया गया है। तहसीन पूना वाला ने कहा है कि हम सरकार को 200 रुपये में कोरोना की वैक्सीन दे रहे हैं

पुणे से दिल्ली आई ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप में 34 पेटियां हैं, जिसका वजह 1088 किलोग्राम है। इसमें 2 लाख 60 हजार डोज हैं। दिल्ली के अलावा, देश के अलग-अलग 12 जगहों पर सात अन्य फ्लाइट से वैक्सीन की डिलीवरी आज हो रही है।

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पुणे से एयर इंडिया, स्पाइसजेट गोएयर और इंडियो एयरलाइंस की 9 फ्लाइट्स से वैक्सीन के 56.5 लाख डोज अलग-अलग शहरों में भेजे जा रहे हैं। ये शहर दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरू, लखनऊ और चंडीगढ़ हैं।
वैक्सीनेशन 16 जनवरी से, केंद्र ने 6 करोड़ से ज्यादा डोज का ऑर्डर दिया
केंद्र सरकार ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को कोरोना वैक्सीन के 6 करोड़ से ज्यादा डोज का ऑर्डर दिया। सरकार सबसे पहले 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगवाएगी। वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर वैक्सीनेशन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारी तेज हो गई है। इस मामले में वैक्सीन की पहली खेप 1 लाख 60 हजार डोज राजधानी लखनऊ पहुंच गई है। वैक्सीन को रिसीव करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह खुद लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। 11 लाख लोगों के डोज के लिए वैक्सीन लखनऊ पहुंची है। एयरपोर्ट से वैक्सीन को स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियों में रखकर रवाना किया जा रहा है

वैक्सीन का इंतज़ार खत्म. दिल्ली में कुल 9 जगह लगेगा टीका,
पहले चरण में फ्रन्ट लाइन वर्कर को लगेगा टीका#Corona #CoronaPandemic #CoronaVaccineUpdate #COVAXIN #Covishield #Delhi @preetiraghunand pic.twitter.com/NWuVqCnSeF— News18 India (@News18India) January 12, 2021
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
