Breaking: शाहरुख खान को झटका, 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में रहेगा बेटा आर्यन

NCB ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत उनके साथ पकड़े गए सभी लोगों को ड्रग्स का सेवन करने वाला गैंग बताया था।

 | 
Aryan khan NCB
शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में बेल नहीं मिली है। कोर्ट ने आर्यन को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजा है। एनसीबी ने कोर्ट से आर्यन समेत हिरासत में लिए गए सभी 9 लोगों की 11 दिन की कस्टडी की मांग की थी। कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक की रिमांड दी, जबकि अन्य 5 पर सुनवाई अभी भी जारी है।

 

NCB ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत उनके साथ पकड़े गए सभी लोगों को ड्रग्स का सेवन करने वाला गैंग बताया था। NCB को आर्यन की चैट से पता चला है कि वे ड्रग्स खरीदने व बेचने की प्लानिंग कर रहे थे और उनके लिंक विदेशों से भी जुड़े होने की संभावना हैं। Read Also :पेंडोरा पेपर्स : खुले अमीरों की काली कमाई के राज, सचिन तेंदुलकर और खुद को दिवालिया बता चुके अनिल अंबानी का भी है नाम

 

क्या कहा कोर्ट ने

सोमवार को सुनवाई के बाद किला कोर्ट ने आदेश में कहा- NDPS एक्ट के तहत तमाम अपराध गैर-जमानती हैं। इसलिए जमानत देने या न देने का तो सवाल ही नहीं उठता। जरूरी बात यह है कि आरोपियों को कस्टडी में भेजा जाए या नहीं।

 

आरोपियों के सहयोगियों के बयान विरोधाभासी हैं। आरोपी भी उनके साथ थे। इस मामले में जांच बेहद जरूरी है। आरोपियों को खुद को बेकसूर साबित करना होगा। इस आदेश के साथ ही कोर्ट ने आरोपियों को 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में रिमांड पर सौंप दिया। नियमों के तहत आगे की पूछताछ से पहले जांच एजेंसी सभी आरोपियों का एक बार फिर मेडिकल टेस्ट कराएगी। इसके बाद एनसीबी दफ्तर में पूछताछ होगी। जरूरी होने पर स्पॉट इन्वेस्टिगेशन और रिकवरी प्रोसेस भी होगी।

 

2 दिन पहले हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि एनसीबी की टीम ने 2 अक्टूबर की रात मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी करते हुए क्रूज पर चल रही एक ड्रग्स पार्टी को पकड़ा था। शाहरूख खान के बेटे आर्यन समेत ये 8 लोग वहीं से गिरफ्तार किए गए थे।

 

मुनमुन ने सेनेटरी पैड्स के बीच में छिपाई ड्रग्स
बताया जा रहा है कि NCB को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के पास 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां मिली है। इनके खिलाफ सेक्शन 8C, 20B, 27, 35 के तहत केस दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान ने आई लेंस कवर में ड्रग्स छुपा रखी थी। वहीं मुनमुन धमीचा ने सेनेटरी पैड्स के बीच में और अरबाज मर्चेंट ने जूते के अंदर ड्रग्स छिपा ली थी।  NCB की 22 सदस्यों की टीम ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें सही समय पर पकड़ लिया।

 

बताया जा रहा है कि एनसीबी अफसरों की पूछताछ के दौरान आर्यन खान रो पड़ा था। उसने बताया कि वह बीते चार साल से ड्रग्स का सेवन कर रहा है। वहीं आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से परेशान पिता शाहरूख खान ने फोन पर बेटे से बात की। बताया जा रहा है कि नियमों को ध्यान में रखते हुए एनसीबी अफसरों ने ब्यूरो के ही लैंडलाइन फोन से शाहरूख और आर्यन की बात कराई। यह बातचीत सिर्फ दो मिनट तक ही हुई।

 

शाहरुख के बंगले मन्नत पर की भी हो सकती है तलाशी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन के कबूलनामे के बाद अब एनसीबी की टीम मामले की जांच के लिए शाहरूख के बंगले मन्नत में भी छापेमारी कर सकती है। कानूनी प्रावधान के मुताबिक यदि किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है तो घर की तलाशी लेने का अधिकारी भी पुलिस या जांच एजेंसी को है।

 

क्रूज के 6 सदस्य एनसीबी की हिरासत में

NCB की एक टीम ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर खड़े क्रूज पर दोबारा पहुंचकर छापेमारी की। यहां से टीम को ड्रग्स बरामद हुए हैं। टीम ने क्रूज मैनेजमेंट से जुड़े 6 लोगों को कस्टडी में लिया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।