बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर में डकैती के दौरान चाकू से हमला, रीढ़ की हड्डी और गर्दन समेत 6 घाव, लीलावती अस्पताल में भर्ती;

सैफ अली खान पर चाकू से हमला
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमले की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया है। चोरों ने करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर सैफ पर हमला कर दिया है। फिलहाल सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में करीना कपूर और उनके दोनों बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वे सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि कुछ चोर चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसे थे। जैसे ही एक्टर को इसकी भनक लगी चोरों ने उन पर हमला कर दिया।
#WATCH | On the attack on actor Saif Ali Khan, Indian Film and Television Directors Association (IFTDA) president Ashoke Pandit says, "The attack on film star Saif Ali Khan in his own house is a matter of concern. IFTDA condemns this attack. The concern is about the security of… pic.twitter.com/BlATAyImZb
— ANI (@ANI) January 16, 2025
घटना रात करीब 2:30 बजे की है। सैफ अली खान पर चाकू से हमला रात के 2:30 बजे हुआ बताया जा रहा है। सैफ अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी चोरों ने उनके घर में घुसकर धारदार हथियार से सैफ पर हमला कर दिया।
ताजा जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान की कॉस्मेटिक सर्जरी भी पूरी हो गई है। उन्हें जल्द ही निगरानी के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा। सैफ को चाकू मारे जाने की खबर सुनकर उनके बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान भी अस्पताल पहुंच गए हैं। सैफ की सेहत की ताजा जानकारी देते हुए अस्पताल ने बयान दिया है कि अभिनेता की हालत अब स्थिर है और उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर हमला किया गया है।
#WATCH | Mumbai | Sara Ali Khan and Ibrahim Ali Khan arrive at Lilavati Hospital, where their father & actor Saif Ali Khan is admitted after an attack on him by an intruder in his Bandra home pic.twitter.com/OO6YuE0kTX
— ANI (@ANI) January 16, 2025
लीलावती अस्पताल के डॉ. जलील पार्कर ने सैफ की हालत के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उनकी सर्जरी हो चुकी है और अब वे ठीक हो रहे हैं। अस्पताल के मुताबिक सैफ अली खान पर कुल 6 जगहों पर हमला किया गया, जिसमें से 2 जगहों पर गहरी चोटें आई हैं। हमले में उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी को भी निशाना बनाया गया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।
#WATCH Mumbai Police Officer Daya Nayak leaves from the residence of Actor Saif Ali Khan in Mumbai's Bandra pic.twitter.com/bXcNk2MDEW
— ANI (@ANI) January 16, 2025
मुंबई पुलिस का बयान
सैफ पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सैफ अली खान के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मुंबई पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
VIDEO | Bollywood actor Saif Ali Khan was injured after an intruder attacked him with a knife at his residence in Mumbai, police said on Thursday. Visuals from outside Lilavati Hospital, where the actor has been admitted.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/oB74F92McH
सैफ के घर पर मुंबई पुलिस
पुलिस ने सैफ अली खान के घर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बांद्रा स्थित उनके आवास पर जांच शुरू कर दी है और घर के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावर की तस्वीर भी सामने आई है। मुंबई पुलिस ने इस हमले को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया कि जांच जारी है।