Gujarat Municipal Corporation Election Results 2021: गुजरात में 6 नगर निगमों के चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों के मुताबिक जामनगर, राजकोट, वडोदरा और भावनगर नगर निगम की सीट मिलना लगभग साफ हो चुका है। भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। जानकी हो कि रविवार को नगर निगम की 575 सीटों पर चुनाव हुआ था।
चुनाव वाली सीटों पर अभी भाजपा का शासन है। शुरुआती रुझानों में अभी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है।
– जामनगर की 64 सीटों में से बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस ने 5 और बीएसपी ने 3 सीट पर जीत दर्ज की है।
– राजकोट की 72 में से बीजेपी 56 सीट जीत चुकी है, जबकि 12 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही हैं।
– वडोदरा की 76 सीटों में में बीजेपी 48 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 7 सीटें गई हैं। अभी कुछ सीटों पर वोटों की गिनती जारी है।
– भावनगर की 52 सीटों में से बीजेपी 35 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 5 सीटें आई हैं। अभी 12 सीटों पर वोटिंग चल रही है।
– सूरत की 120 सीटों में से बीजेपी 51 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने पहले चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 सीटों पर जीत दर्ज की। यहां कांग्रेस का अभी खाता भी नहीं खुला है।
– अहमदाबाद की 192 सीटों में से 72 पर बीजेपी जीत चुकी है, जबकि कांग्रेस के खाते में अभी तक 12 सीटें आई हैं। शुरुआती रूझानों में चार सीटों पर बढ़त बनाने वाली एआईएमआईएम का खाता नहीं खुला है।
सबसे ज्यादा जामनगर और सबसे कम अहमदाबाद में मतदान हुआ
आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
