प्रयागराज में भगदड़, सुरक्षा के दावे विफल होने पर सांसद चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा
बिजनौर के नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोलते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
Jan 31, 2025, 16:56 IST
|

महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर योगी सरकार पर कई सवाल उठ रहे हैं और विपक्ष तरह-तरह के आरोप लगा रहा है। इस बीच नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने सीएम योगी पर हमला बोला है और उनसे इस्तीफे की मांग की है। चंद्रशेखर का कहना है कि सीएम योगी ने इस हादसे को छिपाने की कोशिश की।READ ALSO:-बिजनौर के अल्हेपुर धामपुर में "हमारा आंगन=हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
न्यूज 24 से बात करते हुए नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि महाकुंभ की घटना दुखद है। इस घटना को छिपाने की कोशिश की गई और असंवेदनशीलता दिखाई गई। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात का दुख है और यह दुख तभी दूर होगा जब मुख्यमंत्री नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा देंगे।
#WATCH | #budgetsession2025 | Azad Samaj Party-Kanshiram President and MP, Chandrashekhar Azad says, "We have hopes from the government but there is fear as well if the govt will fulfil them or not. Youth, farmers, women - all have expectations. This budget session is at a time… pic.twitter.com/9zXZKSR2x5
— ANI (@ANI) January 31, 2025
'मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए'
उन्होंने कहा कि मैं साफ तौर पर कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री की गैरजिम्मेदारी और जिस तरह से उन्होंने सिर्फ अपनी छवि बचाने के लिए आंकड़ों को छिपाने का काम किया है, ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बड़ी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए और राजधर्म का पालन करते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
'अब क्या फायदा जब सब...'
महाकुंभ की घटना पर चंद्रशेखर ने कहा कि महाकुंभ में वीवीआईपी को कोई विशेष प्रोटोकॉल नहीं दिया जा रहा है क्योंकि जो हालात बने और जब सब कुछ गलत हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब सब कुछ हो चुका था, इतना नुकसान हो चुका था, स्थिति भयावह हो गई थी, लोग डरे हुए थे, तो अब वीआईपी कल्चर क्यों खत्म किया जा रहा है और इसे खत्म करने का क्या फायदा है? यह पहले ही हो जाना चाहिए था। भगवान की नजर में सब बराबर हैं। अगर उसमें भी कोई विशेष व्यवहार की जरूरत है, तो उन लोगों को जवाब देना चाहिए जिन्होंने अपनी जान गंवाई।
महाकुंभ की घटना पर चंद्रशेखर ने कहा कि महाकुंभ में वीवीआईपी को कोई विशेष प्रोटोकॉल नहीं दिया जा रहा है क्योंकि जो हालात बने और जब सब कुछ गलत हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब सब कुछ हो चुका था, इतना नुकसान हो चुका था, स्थिति भयावह हो गई थी, लोग डरे हुए थे, तो अब वीआईपी कल्चर क्यों खत्म किया जा रहा है और इसे खत्म करने का क्या फायदा है? यह पहले ही हो जाना चाहिए था। भगवान की नजर में सब बराबर हैं। अगर उसमें भी कोई विशेष व्यवहार की जरूरत है, तो उन लोगों को जवाब देना चाहिए जिन्होंने अपनी जान गंवाई।
