बिहार के दरभंगा में जाले थाना इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो आपको हैरान कर देगी । दरअसल, वैलेंटाइन डे के दिन एक मनचले ने सरेआम लड़की को पिस्टल भिड़ाकर प्रपोज कर दिया। खतरनाक ढंग से प्यार का इजहार युवती को पसंद नहीं आया और उसने शोर मचा दिया। फिर क्या था, आसपास के लोग वहां जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
मामला दरभंगा जिले के जाले थाना इलाके का है, जहां बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव में एक मनचले ने लड़की की कनपटी पर पिस्टल भिड़ाकर उसे प्रपोज कर दिया। आरोपी युवक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के उमरचक गांव के रहने वाले नथुनी सहनी के पुत्र अशोक सहनी (30) के रूप में की गई है।
इस मामले को लेकर जाले थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि आरोपी युवक अशोक सहनी टेंट व्यवसायी के यहां मजदूरी करता है।अशोक सहनी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
