उत्तरप्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर : चाचा शिवपाल की पार्टी से गठबंधन करेगी सपा, अखिलेश ने किया ऐलान

 बता दें कि शिवपाल यादव लंबे समय से गठबंधन का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अखिलेश की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आ रहा था,

 | 
akhilesh shivpal
 

उत्तर प्रदेश की राजनीति से सबसे बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यूपी में चाचा भतीजे की पार्टियों में कई दिन चली आ रही गठबंधन की अटकलों पर विराम लग गया है। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से साथ अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठबंधन करने का एलान कर दिया है। माना जा रहा है कि अखिलेश ने चाचा शिवपाल को दीपावली का तोहफा दिया है।

क्या कहा अखिलेश यादव ने

बुधवार को अखिलेश ने कहा है कि, उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी चाचा शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील समाज पार्टी और अन्य सभी छोटे और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करेगी। Read Also : *उपमुख्यमंत्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आयकर विभाग ने कुर्क की करोड़ों की सपंत्ति, घमासान मचा*

अखिलेश ने कहा कि वह चाचा को पूरा सम्मान देंगे। हालांकि शिवपाल की पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी इसका फैसला अभी होना बाकी है। इससे पहले अखिलेश राष्ट्रीय लोकदल से भी गठबंधन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक रालोद की सीटें भी तय नहीं हुई हैं। असल में उत्तप्रदेश चुनाव को लेकर अखिलेश यादव सभी छोटे दलों से गठबंधन कर रहे हैं।

शिवपाल यादव लंबे समय से कर रहे कोशिश

बता दें कि शिवपाल यादव लंबे समय से गठबंधन का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अखिलेश की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आ रहा था, वे हमेशा चाचा का सम्मान रखा जाएगा बात कहकर इस बात को टाल देते थे, जिसके बाद समय-समय पर गठबंधन न होने पर शिवपाल का दर्द सामने आया है। पिछले दिनों शिवपाल ने कहा था कि उन्होंने अपनी तरफ से सभी तरह से प्रयास कर लिए हैं, अब जवाब उस तरफ से आना है।

उधर मेरठ में भी शिवपाल यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन यदि अखिलेश नहीं माने तो उनकी एक बड़ी पार्टी से बात चल रही है, लेकिन अब अखिलेश यादव ने प्रसपा से गठबंधन का एलान कर दिया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।