जालंधर में शनिवार सुबह कोरोना वारियर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। बदसलूकी भी ऐसी की कोरोना वारियर की जान खतरे में पड़ गई। दरअसल यहां कर्फ़्यू लगजे हुआ है। शनिवार सुबह यहां ASI ने कार सवार एक युवक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार रोकने की बजाय एएसआई को टक्कर मार दी। फिर पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर ही घसीटते हुए कार दौड़ा दी। हालांकि, पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी को ज्यादा चोट नहीं आई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शहर के मिल्कबार चौक नाके की है। यहां पर खड़े पुलिसकर्मियों ने एक कार को रुकने को कहा तो कार चालक ने वहां तैनात एएसआई मुल्क राज पर कार चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद एएसआई को यह युवक काफी दूर तक बोनट पर घसीटता ले गया।

ड्यूटी पर तैनात एडिशनल एसएचओ गुरदेव सिंह ने पीछा कर कार सवार युवक को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान नकोदर रोड के रहने वाले अमोल मेहमी के रूप में हुई है। युवक ने बताया कि वह बेकरी का सामान लेने के लिए घर से निकला था। उसके पास कर्फ्यू पास नहीं था। इसीलिए चालान से बचने के लिए उसने ऐसा कर दिया।
