आयकर रिटर्न (ITR) 31 जुलाई से पहले भरें, सरकार ने कहा-अब नहीं बढ़ेगी डेडलाइन

आकलन वर्ष 2022-23 या वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। ऐसे में, समय सीमा से पहले आईटीआर दाखिल करने की सलाह दी जाती है।
 | 
income tax
निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर फाइलिंग: आकलन वर्ष 2022-23 या वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। ऐसी स्थिति में, आय समूह में आने वाले व्यक्ति को सलाह दी जाती है। समय सीमा से पहले अपना आईटीआर (ITR) दाखिल करने के लिए। सरकार अब ITR फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाने के मूड में नहीं है. इसलिए समय पर आईटीआर (ITR) फाइल करें नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। नहीं तो आपको ITR फाइल करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। राजस्व सचिव ने कहा कि सरकार आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है।Read Also:-VIRAL VIDEO : इस युवक की जान आईएसआई (ISI) मार्क वाले हेलमेट ने कैसे बचाई? सस्ते दामों के हेलमेट खरीद कर चालान से बचने वाले जरूर देखें ये Video

 

ITR भरने में दिक्कत हो रही तो 
बता दें कि जैसे-जैसे समय सीमा नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाले पेशेवर चार्टर्ड एकाउंटेंट को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनका दावा है कि वेबसाइट (incometax.gov.in) दिन में कई बार ठीक चलती है, लेकिन कई बार काफी सुस्त हो जाती है। हालांकि, जैसे-जैसे अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

 

आईटीआर कैसे दाखिल करें?

 

  • घर बैठे ITR फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले https://eportal.incometax.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड डालने के बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फाइल इनकम टैक्स रिटर्न ऑप्शन पर क्लिक करें और असेसमेंट ईयर चुनें।
  • फाइलिंग के ऑनलाइन मोड का चयन करें। इसके बाद ITR-1 या ITR-4 फॉर्म को सेलेक्ट करें।
  • वेतनभोगी व्यक्ति को ITR-4 फॉर्म का चयन करना होगा।
  • रिटर्न फॉर्म डाउनलोड करने और फिलिंग टाइप पर 139(1) का चयन करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी जानकारी भरें।
  • इसके बाद दी गई जानकारी को क्रॉस वेरीफाई करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सब्मिट करने के बाद आपकी मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर इसका कंफर्मेशन मैसेज आएगा।

garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।