शादी से इंकार पर 47 वर्षीय सिरफिरा भड़का, नाबालिग लड़की पर गंडासे से किया हमला, बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा,किया बुरी तरह घायल, वीडियो वायरल
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी पर हथियार से हमला किया गया। वहीं, युवती आरोपित की दुकान पर काम करती थी। आरोपी ने यह घटना काम छोड़ने व अन्य विवाद को लेकर की है। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Sun, 19 Feb 2023
| 
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में शनिवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बालों से घसीटते देखा गया। यह मामला तब सामने आया जब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया।Read Also:-मेरठ में डबल मर्डर: प्रेमिका में घर में मिली युवक की लाश, गोली लगने से घायल युवती ने अस्पताल में दम तोड़ा
छत्तीसगढ़ के रायपुर की पुलिस ने रविवार को बताया कि गुढ़ियारी इलाके में एक नाबालिग लड़की पर धारदार हथियार से हमला करने और उसे सड़क पर घसीटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
This is from #Raipur, #Chhattisgarh.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) February 19, 2023
A 47 year old #OmkarTiwari stabs a 16 year old minor girl & drags her on the road while the public watches it in horror.
The girl who was working for a grocery shop run by Omkar. The girl had quit her job & demanded her money from him. pic.twitter.com/oJBLmkO0AE
इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग लड़की से शादी का प्रस्ताव रखा था और पीड़िता की मां ने इनकार कर दिया। मना करने पर आरोपी ने नाबालिग लड़की पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और लोगों की भीड़ में बाल पकड़कर घसीट के ले गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में शनिवार की देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 16 वर्षीय अधेड़ नाबालिग लड़की को बालों से घसीटते और हमला करते देखा गया। घटना का पता तब चला जब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू की।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में, पुलिस ने पीड़ित और आरोपी की पहचान की, जिसके बाद इस संबंध में गुढ़ियारी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में है।
An incident has come to the light where a 16-yr-old girl was attacked by a man with a sharp object. It has been told that the girl was employed at the man's shop. The incident occurred over her leaving the job & other previous incidents b/w them. Accused man arrested: Raipur SSP pic.twitter.com/Mgreql32zi
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 19, 2023
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत अग्रवाल के अनुसार, पीड़िता आरोपी की दुकान पर काम करती थी, जिसकी पहचान ओंकार तिवारी उर्फ मनोज (47) के रूप में हुई है। एसएसपी ने कहा, 'घटना का पता चलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।'
एसएसपी ने घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि आरोपी ने पीड़िता के नौकरी छोड़ने और अन्य चीजों से नाराज होकर नाबालिग लड़की पर हमला किया था।