सबसे बड़ी कार्रवाई : महाराष्ट्र में हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, टॉप कमांडर भी मारा गया

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दोपहर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।
 | 
26 naxclist

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस की C-60 यूनिट ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मुठभेड़ में 3 जवानों के घायल होने की भी सूचना है, जिन्हें हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया है। कार्रवाई की पुष्टि गढ़चिरौली के SP अंकित गोयल ने की है।


कार्रवाई छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के ग्यारपट्टी के जंगलों में हुई है। यह मुंबई से 900 किलोमीटर दूर है। गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने कहा, ''अभी तक जंगल से 26 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।'' मारे गए नक्सलियों के पहचान की कोशिश चल रही है।


खबरों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में इनका टॉप कमांडर भी शामिल है। बता दें कि जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शनिवार सुबह से ही मुठभेड़ जारी थी। दरअसल पुलिस टीम  मर्दिनटोला गांव के पास तलाशी अभियान चला रही थी। उसी वक्त नक्सलियों ने कमांडो ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद वे जंगल की ओर भाग निकले। 

जहां पुलिस ने उन्हें घेर लिया और इस कार्रवाई में 26 नक्सली ढेर हो गए।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।