दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर से 14 गिरफ्तार, कहीं आप तो नहीं हुए इसी कॉल सेंटर से ठगी का शिकार, देखें

दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर में छापा मारा। बताया जा रहा है कि यहां 20 हजार रुपये कीमत के मोबाइल को 5 हजार रुपये में देने का लालच दिया जाता। अगर कोई झांसे में आ जाता तो उससे ऑनलाइन अमाउंट ट्रांसफर करा ली जाती। इस मामले में 8 युवती व महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।
 | 
fake call centre at delhi
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर  पर छापा मारा। इस कॉल सेंटर से महंगे मोबाइल को पांच हजार रुपये में देने की बात कही जाती थी। इस पूरे मामले में कॉल सेंटर संचालक सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 8 युवतियां भी शामिल है। पुलिस ने भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 
पश्चिमी विहार इलाके में पुलिस ने सूचना पर छापेमारी की। जहां फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। लोगों को महंगे मोबाइल फोन को सस्ते रेट में देने का वादा किया जाता है। कुरियर में साबुन या पत्थर जैसी चीज रखकर भेज दी जाती है। इस मामले में हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है जो इसे संचालित कर रहा था। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

 

घटना के बारे में दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जानकारी मिली थी कि एक फर्जी कॉल सेंटर (fake call center) चलाया जा रहा है जिसमें लोगों के साथ ठगी की वारदात की जा रही है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और मालिक समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में  सामने आया है कि कॉल सेंटर 2 महीने पहले ही शुरू हुआ था। कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड अजीत निवासी बहादुरगढ़, हरियाणा  हैं। छापेमारी में पुलिस ने 2 सीपीयू, 01 लेपटाप, 9 मोबाइल फोन, एक मॉनिटर, एक सिम कार्ड सर्वर के साथ 32 सिम कार्ड, एक फोन, 20 रजिस्टर, राउटर, एक बार कोर्ड स्केनर और एक प्रिंटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी है।  

 

कुछ इस तरह किया जाता था ठगी का धंधा

 

अजीत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह एक कॉल सेंटर में काम करता था और करीब 2 महीने पहले ही उसने खुद का कॉल सेंटर खोलकर ठगी के धंधे का काम शुरू किया था। पूछताछ में अजीत ने बताया कि जिस मोबाइल की कीमत 20 हजार होती है उसे वह 5 हजार में देने का लालच देता था और जब कोई शख्स उसके झांसे में आ जाता था तब उसे ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा जाता था। जैसे ही रकम खाते में ट्रांसफर होती थी उसके बाद उस शख्स को पैकेट में साबुन या कुछ और चीज रख कर भेज दी जाती थी। 

 

जब फोन खरीदने वाले शख्स को उसका फोन नहीं मिलता था तब वह कंपनी के दिए गए नंबर पर शिकायत करता था और उसके बाद फर्जी कॉल सेंटर कर्मचारी उससे सेटलमेंट करते थे। इस तरीके से उन लोगों ने सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया। पुलिस की माने तो यह रकम इतनी कम थी कि कुछ लोग शिकायत भी नहीं करते थे सबसे बड़ी बात यह कि फर्जी कॉल सेंटर के मालिक ने फर्जी पते पर डाकघर में अपनी फर्म को रजिस्टर करवाया हुआ था। Read more : पंजशीर में रेजिस्टेंट फ्रंट के प्रवक्ता की मौत, पूर्व राष्ट्रपति अमरुल्ला के घर हवाई हमला।

 

युवतियां सहित 14 लोग गिरफ्तार

 

पुलिस ने बताया कि फर्जी काॅल सेंटर से कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से 8 युवती व महिलाएं हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग फर्जी कॉल करते थे, लोगों की महनत की कमाई को ऐंठने का काम कर रहे थे। सभी से पूछताछ की जा रही है।  Read ALso : पाकिस्तान: क्वेटा में आत्मघाती हमला, 3 की मौत, 20 घायल; अपने शरीर में बम बांध बाइक सवार ने किया ब्लास्ट

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।