बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है और फिर एक बार नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं एनडीए को कुल 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। पटना में कार्यकर्ता जश्न मनाने में लगे हैं। ढोल बजाकर डांस कर रहे हैं।
जेडीयू के केसी त्यागी के मुताबिक नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री की शपथ ले सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा कार्यालय दिल्ली पर भी जश्न का माहौल नजर आ रहा है। आज शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बड़े स्तर पर जश्न की तैयारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यालय में जश्न में शामिल होंगे। पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
महागठबंधन का ज्यादा फायदा लेफ्ट को मिला
बिहार चुनाव में महागठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी होकर उभरी है। वहीं, सबसे अधिक वोट भी मिले हैं। परंतु इस गठबंधन में कांग्रेस ज्यादा कुछ नहीं कर सकी है। विशेषज्ञों का मानना है। की महागठबंधन वाली पार्टियों को फायदा हुआ हो या नहीं, परंतु लेफ्ट पार्टियों को सबसे अधिक फायदा हुआ है।
Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news
