UP: अब प्रदेश के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी गरीबों को मिलेगा फ्री इलाज, जानें योगी सरकार की योजना

राज्य में कुल 2773 अस्पतालों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojna) के लाभार्थियों को फ्री में इलाज की सुविधा दी जा रही है।

 | 
hospital
उत्तर प्रदेश में अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojna) के लाभार्थी अब प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकते हैं। यानी  लखनऊ के सहारा, अपोलो जैसे बड़े अस्पतालों में भी इस योजना के जरिये गरीब परिवारों को मुफ्त ट्रीटमेंट मिल सकेगा। इसके साथ ही, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भी आयुष्मान योजना का लाभ लोग जल्द ही ले सकेंगे।

 

 

dr vinit new

8 लाख लोगों के हुए फ्री में इलाज

राज्य में कुल 2773 अस्पतालों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojna) के लाभार्थियों को फ्री में इलाज की सुविधा दी जा रही है। बता दें, आयुष्मान योजना के तहत एक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जाती है। प्रदेश में अभी तक लगभग 8 लाख से अधिक मरीजों के इलाज पर करीब 983 करोड़ रुपये सरकार के तरफ से खर्च किए जा चुके हैं।

 

 

2018 में हुई थी योजना की शुरुआत

बता दें, इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को हुई थी, जिसके बाद अंत्योदय के 40 लाख परिवारों को जोड़ने से लाभार्थियों की कुल संख्या 7.60 करोड़ हुई है। फिलहाल, अब तक लगभग 1.76 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में इलाज का 60% खर्च केंद्र सरकार और 40% खर्च राज्य सरकार उठाती है।

 

लाभ पाने के लिए कार्ड बनवाना है जरूरी

आयुष्मान भारत की योजना में लाभ उठाने के लिए लोगों को कार्ड (Ayushman Card) बनवाना जरूरी है। कार्ड के बिना कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता। कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी चीजें निर्धारित की गई हैं।

 

योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिशियल वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेट एजेंसी फार कांप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज की सीईओ संगीता सिंह ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

 

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में गरीब लोगों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए हमें काम पर जोर देना चाहिए।राज्य के कई सारे अस्पताल ऐसे हैं, जो इस योजना का लाभ दे रहे हैं। फिलहाल इस योजना में प्राइवेट अस्पतालों का लाभ पाने के लिए लखनऊ में शुरुआत की गई है। आने वाले समय में इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।