कोरोना वैक्सीन लगवानी है तो छोड़नी पड़ेगी शराब; नहीं तो कम हो जाएगा असर

 | 

अगर आप शराब पीते हैं और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाना चाहते हैं तो आपको अपनी यह आदत बदलनी होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन लगवाने से एक दिन पहले या बाद में शराब पीने से वैक्सीन का असर कम हो सकता है। शराब पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक शराब पीने से शरीर में रहने वाले उन सूक्ष्मजीवियों पर असर पड़ता है जो हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से शरीर को बचाते हैं। इसकी वजह से खून में मौजूद वाइट ब्लड सेल्स (white Blood cells) को नुकसान पहुंचता है। वाइट ब्लड सेल्स में मौजूद lymphocyte ही वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए ऐंटीबॉडी बनाते हैं।

एक्सपेरिमेंट में दिखा असर
इमर्जेंसी मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. रॉन्क इखारिया ने ब्लड सैंपल पर एक्सपेरिमेंट किया। शराब पीने से पहले और बाद में ये सैंपल लिए गए थे। उन्होंने पाया कि तीन गिलास शराब का असर साफ देखा गया जिनके कारण lymphocytes की संख्या 50 प्रतिशत कम हो गई थी। वाइट ब्लड सेल्स में 20-40% तक lymphocytes होते हैं।

रेणुका पंवार का नया गाना youtube पर मचा रहा धूम

वैक्सीन का फायदा नहीं
विशेषज्ञों ने जनता से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सिनेशन के आसपास शराब से दूरी बनाकर रखें। Lymphocytes वे सेल होते हैं जो यह तय करते हैं कि वायरस जैसे हमलावर के खिलाफ कैसे लड़ना है।

दी जा रही है वैक्सीन
बता दें कि ब्रिटेन में Pfizer और Oxford-AstraZeneca की वैक्सीन दी जा रही है जबकि अमेरिका में Pfizer और Moderna की वैक्सीन दी जा रही है। भारत में एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिश के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Bharat Biotech Vaccine) भारत में इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इसके अलावा जायडस कैडिला की वैक्सीन 'जाइकोव-डी' को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।