पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन (Corona Vaccine Dry Run) चल रहा है। सभी राज्यों में डॉक्टर की टीम ड्राई रन में लगी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के उन सेंटरों का जायजा लिया जहां ड्राई रन चल रहा है। सबसे पहले हम आपको बताते हैं ड्राई रन है क्या, कोरोना वैक्सीन से ये कैसे जुड़ा है। आज पूरे देश में कुल 259 जगहों पर ड्राई रन होना है।

Corona Vaccine Dry Run ड्राई रन से मतलब है कि बिना वैक्सीन लगाए उस पूरी प्रक्रिया का पालन करना, जो टीकाकरण के लिए की जानी है। रन के जरिए प्रकिया की जांच की जाती है कि पूरा सिस्टम सही से काम कर रहा है या नहीं।
पूरे देश के लिए फ्री होगी कोरोना वैक्सीन
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ड्राई रन का जायज़ा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा: ‘कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा’।
नए साल में देश को मिली पहली Corona Vaccine, Covishield के इस्तेमाल को मंजूरी
ज्यादातर राज्यों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU) में कोरोना वायरस के ड्राई रन के लिए तैयारियां की गई उसके बाद पूरी प्रक्रिया शुरू हुई। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी ने बताया, “यहां 50 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का ड्राई रन चल रहा है।
मध्यप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल में भी चल रहा ड्राई रन

मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल के गोविंदपुर स्थित एक अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र के पुणे के ज़िला अस्पताल में ड्राई रन चल रहा है। तेलंगाना के हैदराबाद के गांधी अस्पताल में, बेंगलुरु में कामाक्षीपल्या के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दिल्ली के दरियागंज के मैटरनिटी और चाइल्ड केयर सेंटर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन चल रहा है।

केरल में स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने तिरुवनंतपुरम के पेरूकाडा के सरकारी अस्पताल में ड्राई रन का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा, “ड्राई रन के लिए हमने केरल के 4 ज़िलों को चुना है। यहां (तिरुवनंतपुरम) पर सुबह 9 बजे ड्राई रन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो पूरी हो चुकी है।”
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें
