भारत में फिर 'कोरोना' का खतरा: 1000 से अधिक संदिग्ध मामले, केरल हॉटस्पॉट, अस्पताल हुए अलर्ट
752 मामलों की पुष्टि, 7 मौतें जांच के दायरे में; दिल्ली में सीएम रेखा की अपील- 'घबराएं नहीं, सतर्क रहें', उपराज्यपाल ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग
Updated: May 26, 2025, 16:19 IST
|

देश में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले कुछ दिनों में 1,000 से अधिक संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से 752 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार तक, देश में 1009 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है।READ ALSO:-अलर्ट! उत्तराखंड में लौटा कोरोना: चारधाम यात्रा के बीच मिले 3 नए केस, स्वास्थ्य विभाग 'हाई अलर्ट' पर
केरल बना नया हॉटस्पॉट:
वर्तमान स्थिति में, केरल देश में कोविड-19 के सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाला राज्य बन गया है, जहाँ 430 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 209 और राजधानी दिल्ली में 104 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 47 और पश्चिम बंगाल में 11 मामले दर्ज किए गए हैं।
संदिग्ध मौतें और जांच:
देशभर में कोविड से जुड़ी 7 संदिग्ध मौतें भी सामने आई हैं। इनमें महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 मौत शामिल है। स्वास्थ्य विभाग इन मौतों के असली कारणों का पता लगाने में जुटा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिन लोगों की मौत हुई है, वे पहले से ही किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।
इन राज्यों में अभी राहत:
एक ओर जहां कुछ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं देश के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां अभी तक एक भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है। इनमें अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं, जो फिलहाल राहत की सांस ले रहे हैं।
अस्पताल तैयारी में जुटे, निगरानी के निर्देश:
बढ़ते मामलों को देखते हुए, देश भर के अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी में जुट गए हैं। सभी राज्य सरकारों ने अपने स्वास्थ्य विभागों को कोविड के किसी भी संदिग्ध मामले की बारीकी से निगरानी करने और तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों को यह भी आदेश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध मरीज के नजर आने पर उसकी कोविड जांच प्राथमिकता के आधार पर कराई जाए।
सरकार की अपील और हाई-लेवल मीटिंग:
दिल्ली में बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनता से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी अस्पतालों को आवश्यक गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं और सरकार स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा और राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। देशभर में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए केंद्र सरकार भी अलर्ट पर है और सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
