Saif Ali Khan हमले वाली रात क्या हुआ? स्टाफ ने बताया चोर ने मांगे थे 1 करोड़ रुपये, FIR कॉपी से हुआ खुलासा

बॉलीवुड सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने दो पन्नों की एफआईआर दर्ज की है। हमले की रात सैफ अली खान ने बहादुरी दिखाई थी। हमलावर ने 1 करोड़ रुपए की मांग की थी। उस रात क्या हुआ, इसकी सारी जानकारी एफआईआर कॉपी से सामने आई है।
 | 
saif ali khan
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात जानलेवा हमला हुआ जिसमें वो बाल-बाल बच गए। अब पुलिस इस हमले की तेजी से जांच कर रही है और चोर की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से घर में घुसा था। अब एक नया एंगल सामने आया है जिसमें पता चला है कि चोर ने क्या मांगा था। आइए, आप भी जानें...

 


क्या चाहता था चोर
सैफ अली खान पर हमला करने वाले चोर ने एक करोड़ रुपए मांगे। जी हां, सैफ अली खान के घर पर जब आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए तो उसने कहा कि उसे पैसे चाहिए, जब उससे पूछा गया कि उसे कितने पैसे चाहिए तो उसने कहा कि उसने एक करोड़ रुपए मांगे। सैफ के हाउस हेल्प स्टाफ ने पुलिस को ये जानकारी दी। ऐसे में ये साफ है कि शख्स पैसे ऐंठने के इरादे से घर में गया था। गनीमत ये रही कि सैफ का पूरा परिवार सुरक्षित है।Read also:-बेटे इब्राहिम खून से लथपथ अपने पिता सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में लेकर पहुंचे थे अस्पताल, डॉक्टर ने सर्जरी से निकाला 2.5 इंच का चाकू

 


हमलावर चोर की पहली तस्वीर सामने आई
सैफ अली खान पर हमला करने वाले चोर की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। दरअसल, चोर सीढ़ियों के रास्ते सैफ के घर में घुसा होगा, क्योंकि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर में वह सीढ़ियों पर ही नजर आ रहा है। उसने टी-शर्ट पहन रखी है और गले में लाल कपड़ा लटका रखा है।

 


बेटे जेह के कमरे में छुपा हुआ था चोर
सैफ के घर में काम करने वाली 66 वर्षीय नर्स एलियामा फिलिप ने बताया कि चोर सैफ अली खान और करीना कपूर के 4 वर्षीय बेटे जेह के कमरे में छिपा था। चोर का हुलिया बताते हुए एलियामा ने बताया कि उसकी उम्र करीब 30 साल होगी, जो दुबला-पतला और सांवला रंग का था। जब हमलावर ने फिलिप से 1 करोड़ रुपये मांगे तो उसने उसका विरोध किया। चोर ने फिलिप पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में चोट भी लग गई। शोर सुनकर जब सैफ अली खान और करीना कपूर मौके पर पहुंचे तो चोर ने सैफ पर हमला कर दिया।

 Fir Copy

सैफ अली खान ने दिखाई बहादुरी
इसके बाद सैफ अली खान कमरे में आते हैं। आरोपी उन पर हमला करता है। उस दौरान सैफ के गले, कंधे, पीठ और कलाई पर चोटें आती हैं। खून-खराबे के बाद भी सैफ ने बहादुरी दिखाई और परिवार की रक्षा की। उसके बाद परिवार के लोग ऊपर के कमरे में चले गए। जब ​​तक स्टाफ के लोग मदद के लिए आए, तब तक हमलावर वहां से भाग चुका था। 

 SONU

एफआईआर कॉपी से यह जानकारी सामने आई है। इसके अलावा यह भी जानकारी है कि उसके बाद सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान वहां आए और फिर वे उन्हें लीलावती अस्पताल ले गए। अस्पताल उनके घर से महज दो से तीन मिनट की दूरी पर है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।