Bollywood एक्टर इरफान खान के निधन से पूरे देश गमगीन है। दुनिया के कोने-कोने में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं एक महिला कॉमिक आर्टिस्ट ऐसी भी हैं जो इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार की मौत की दुआ कर रही हैं।
रचिता तनेजा नामक कॉमिक आर्टिस्ट ने इरफान खान की मृत्यु की खबर सुनने के बाद ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा, “अक्षय कुमार को ले लो और हमें इरफान खान वापस दे दो।”

इसके बाद उसने अपना ट्विटर अकॉउंट डिलीट कर दिया। लेकिन, सोशल मीडिया पर उसके ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा। लोगों ने रचिता पर सवाल उठाने शुरू किए।

एक यूजर ने लिखा कि वह भाजपा के लिए वोट करता है, लेकिन फिर भी उसे इरफान की मृत्यु का बहुत दुख है और वे इसका बिलकुल जश्न नहीं मना रहा। मगर, इस बेशर्म महिला को देखो।
एक यूजर्स ने इस ट्वीट को पढ़कर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और बोला कि भगवान को इरफान जैसे कलाकार को लौटाकर रचिता जैसे लोगों को उठा लेना चाहिए। कुछ ने ये भी कहा कि रचिता जैसी लड़कियों को उठाकर बबीता जैसी लड़कियाँ दे देनी चाहिए।
रचिता की इस हरकत की एक यूजर ने मुंबई पुलिस और गृह मंत्रालय को टैग कर शिकायत भी की है। इंट्रोवर्ट हिंदू नाम के ट्विटर अकॉउंट से लिखा गया। क्या ये उकसाना नहीं है? ये एक पूर्ण घृणा अपराध है। ये महिला बॉलीवुड कलाकार के लिए मौत की गुहार कर रही है। ये कोई अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। ये केवल नफरत है। उसके अतिरिक्त कुछ नहीं।
