Tandav web series : अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनीं वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav web series) 15 जनवरी को रिलीज हो रही है। जिस दिन से Tandav Movie का ट्रेलर रिलीज हुआ है उस दिन से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) सुर्खियों में है। अब Tandav को लेकर एक दिलचस्प बात पता चली है। दरअसल Tandav Full Web series के कई सीन्स की शूटिंग सैफ अली खान के पटौदी महल (Pataudi Palace) में हुई है, यह बात खुद सैफ अली खान ने कही है।

सैफ अली खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ये वो महल है जो एक रॉयल लुक देता है। वहां खड़ा कोई भी इंसान रॉयल नजर आएगा”।”पैलेस को मुझे शूटिंग के लिए देने में कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि साल के 340 दिन इसका इस्तेमाल नहीं होता। शूटिंग के दौरान फिल्म क्रू ज्यादा जिम्मेदार हो गए हैं और महल की देखरेख भी करते हैं, लेकिन फिर भी महल में शूटिंग के आइडिया से मुझे डर लगता है”।

सैफ ने आगे बताया कि, ‘पैलेस के एक्सटीरियर में शूटिंग से मुझे कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन पैलेस के अंदर शूटिंग करना मेरे लिए एक्सेप्शन था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘Tandav Trailer में पटौदी पैलेस दिखाया गया है। जिसमें खड़े होकर सैफ लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि Web series Tandav एक पॉलिटिकल ड्रामा है, इसमें सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामे के ज़रिए कहानी आगे बढ़ाई गई है। इस सीरीज में दिखाया जाएगा कि सत्ता से बड़ा कोई रिश्ता या सगा नहीं है। सत्ता को पाने के लिए व्यक्ति किसी भी हद तक जा सकते हैं। तांडव में सैफ के अलावा, डिंपल कपाड़िया, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, जीशान अय्यूब, और कृतिका कामरा भी नजर आने वाले हैं।
बता दें कि Tandav Web series Amazon Prime पर 15 जनवरी को रिलीज होगी, लेकिन खबर है कि कुछ इलिगल वेबसाइट ने Tandav Web series Download के लिए online उपलब्ध करवा दी है। लोग गूगल पर फ़िल्म से जुड़े Keywords लिखकर Tandav Full Web series Download करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि यह वेब सिरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इसे देखने के लिए आपके पास Amazon Prime Subscription होना जरूरी है। अवैध वेबसाइट से फ़िल्म डाउनलोड करके देखना अपराध है और आपको इसके लिए सजा हो सकती है।
MOVIES & WEB SERIES

Tandav Series को इंटरनेट पर कई अलग-अलग Titles से सर्च किया जा रहा है जैसे की:-
- Tandav Web Series Download Filmywap
- Tandav Web Series All Episodes Download & Watch Online Leaked by Filmywap
- Tandav Web Series Free HD Download
- Tandav Web Series Official Trailer Download 720p, 480p, 1080p
- Tandav Web Series Download 720p
- Tandav Web Series Download 480p
- Tandav Web Series Full Download
- Tandav Web Series Review
- Tandav Web Series All Episodes Download Google Drive
- Tandav Web Series Episodes Download 720p
- Tandav Web Series Download
- Tandav Web Series Watch Online Free
- Tandav Web Series Episodes Download 480p Downloadhub
- Tandav Web Watch Online Free
- Tandav Web Download Web Series Free
- Tandav Web Series All Episodes Download 1080p, 360p MKV
