Kanta Laga Girl शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, Know Death Reason

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Shefali की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें Belle Vue Multispeciality Hospital, Mumbai ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें Brought Dead घोषित किया।
 | 
Shaifali jariwala
मशहूर म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा (Kaanta Laga)' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस Shefali Jariwala का अचानक निधन हो गया है। उनकी उम्र सिर्फ 42 वर्ष थी। सोशल मीडिया पर ये खबर आते ही फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर (Bollywood Actress Death News) फैल गई है।

Shefali Jariwala Death: कब और कैसे हुई मौत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Shefali की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें Belle Vue Multispeciality Hospital, Mumbai ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें Brought Dead घोषित किया।

Shefali Jariwala Death Reason: मौत की वजह क्या थी?

फिलहाल Shefali Jariwala Death Reason को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभी ये साफ नहीं है कि उनकी मौत किसी हार्ट अटैक, ब्रेन हैमरेज या किसी और कारण से हुई।

कौन थीं Shefali Jariwala?

Shefali को साल 2002 में आए सुपरहिट गाने ‘Kaanta Laga’ से फेम मिला था। इसके बाद उन्होंने कई रियलिटी शोज जैसे Nach Baliye, Bigg Boss 13, और Boogie Woogie में हिस्सा लिया। वह एक social media influencer भी थीं और Shefali Jariwala Instagram पर लाखों फॉलोअर्स थे।

Fans Reaction on Shefali Jariwala Death

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर #ShefaliJariwala ट्रेंड करने लगा। फैंस और सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कुछ यूज़र्स ने लिखा, "Gone too soon," तो कुछ ने कहा, "Kaanta Laga girl will always be remembered."

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।