'तांडव' पर विवाद से घबराया ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो, मनोज बाजपेयी की 'The Family Man 2' के ट्रेलर की लॉन्चिंग आगे बढ़ाई

 | 
https://youtu.be/iQUSPmnRvw4

Tandav Web Series के विवाद की आंच मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित The Family man 2 तक पहुंच गई है। मंगलवार को The Family Man Season 2 का ट्रेलर लॉन्‍च होना था, लेकिन मेकर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video ने इसे आगे बढ़ा दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मंगलवार को शो के लिए एक वर्चुअल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस होनी थी। चूंकि ‘तांडव’ भी अमेजन प्राइम का ही शो है ऐसे में प्रेस कांफ्रेंस में tandav के विवाद से जुड़े सवाल भी होंगे। जबकि मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई ठोस जवाब तैयार नहीं है। इसलिए ट्रेलर लॉन्‍च का इवेंट रद्द कर दिया गया है।' बता दें कि The Family Man का दूसरा सीजन 12 फरवरी को रिलीज होना है।

Family Man 2 : साउथ की सुपर स्टार Samantha Akkineni की एंट्री, दिखेगा नेवर सीन बिफोर अवतार

अली अब्बास जफर ने की अपर्णा पुरोहित से बात

विवाद के चलते अली अब्‍बास जफर और अमेजन प्राइम ओरिजिनल कंटेंट प्रमुख अपर्णा पुरोहित के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। सोमवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की पीआर प्रमुख सोनिया हूरिया की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ फोन पर बात हुई। हालांकि, बातचीत का निष्कर्ष क्या निकला, वह अभी तक सामने नहीं आया है।

प्राइम वीडियो के सामने स्टेटमेंट का संकट

अमेजन प्राइम प्रमुख इस माथापच्‍ची में लगे हुए हैं कि क्‍या स्‍टेटमेंट जारी किया जाए। यह पहली बार नहीं है, जब इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का कोई शो इस तरह विवाद में घिरा है। पिछले साल ‘Mirzapur 2’ पर शहर की छवि खराब करने और ‘Patallok’ पर आस्‍था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा था। लेकिन तब विवाद दो से तीन दिन तक ही रहा था। मेकर्स को संबंधित सीन भी नहीं बदलने पड़े थे। लेकिन इस बार विवाद तूल पकड़ चुका है।

वेब सीरीज पर अब तक क्या हुआ?

  • 15 जनवरी को सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब स्टारर 'तांडव' रिलीज हुई और इसका एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें मोहम्मद जीशान अयूब मजाकिया अंदाज में भगवान शिव का रोल करते दिखाई दिए। साथ ही उनकी जुबान पर अपशब्द भी थे। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हिंदू धर्म और देवी-देवताओं का अपमान बताया और वेब सीरीज के बैन की मांग उठने लगी।
  • 16 जनवरी को कपिल मिश्रा समेत कई भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
  • 17 जनवरी को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को बॉलीवुड जिहाद बताया और केंद्र सरकार से ईश निंदा के खिलाफ कानून बनाने की मांग की।
  • 17 जनवरी को भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लोगों के एक समूह के साथ तख्तियां लेकर मार्च भी निकाला।
  • विवाद बढ़ते देख मुंबई स्थित सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई। सैफ अभी शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर हैं। घर में करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर हैं।
  • न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है। भाजपा नेता मनोज कोटक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को शिकायती चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने लिखा- ऐसा लगता है कि तांडव बनाने वालों ने हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
  • 17 जनवरी को एक पुलिस अधिकारी की शिकायत के बाद लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ FIR दर्ज की गई। हजरतगंज पुलिस स्टेशन की चार सदस्यीय टीम जांच के लिए मुंबई रवाना हुई।
  • 18 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी और 'तांडव' को OTT प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।