मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह के काफिले ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, रॉन्ग साइड दौड़ाईं गाड़ियां, पुलिस ने काटा इतने हजार रुपये का चालान
मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह हाल ही में गुरुग्राम में करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे। वे तीन गाड़ियों के काफिले में कॉन्सर्ट में जा रहे थे। लेकिन रास्ते में उनके काफिले में शामिल गाड़ियां गलत साइड में चलने लगीं। अब ट्रैफिक पुलिस ने उनका भारी चालान काटा है।
Dec 17, 2024, 16:13 IST
|

पंजाबी गायक करण औजला का रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 68 एरिया मॉल में लाइव कॉन्सर्ट था। इस कॉन्सर्ट में मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह भी शामिल हुए थे।बादशाह के काफिले में तीन कारें थीं, जिसमें एक थार भी शामिल थी। जैसे ही बादशाह का काफिला गुरुग्राम के बादशाहपुर पहुंचा, बादशाह के काफिले ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बादशाहपुर से एरिया मॉल तक गलत साइड में गाड़ी चलाई। जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई हैं।READ ALSO:-UP : नोएडा एयरपोर्ट से 150 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी 200 ई-बसें, मेरठ समेत इन 24 जिलों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
पंजाबी गायक करण औजला का रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 68 एरिया मॉल में लाइव कॉन्सर्ट था। इस कॉन्सर्ट में बादशाह भी शामिल हुए थे। बादशाह के काफिले में तीन कारें थीं, जिसमें एक थार भी शामिल थी। जैसे ही बादशाह का काफिला गुरुग्राम के बादशाहपुर पहुंचा, बादशाह के काफिले ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बादशाहपुर से एरिया मॉल तक गलत साइड में गाड़ी चलाई। जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई हैं।
कार किसके नाम पर रजिस्टर्ड है? गुरुग्राम पुलिस की मानें तो इस काफिले में एक थार कार शामिल थी, जिस पर नंबर प्लेट लगी थी। काफिले में शामिल बाकी गाड़ियों पर अस्थायी नंबर लगे थे। पुलिस ने बताया कि इस कार में रैपर सिंगर बादशाह बैठे थे। हालांकि, यह कार पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम पर रजिस्टर्ड है। बादशाह की कार के काफिले का चालान काटकर ट्रैफिक पुलिस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि कानून की नजर में सभी बराबर हैं।
