ब्रिटिनी स्पीयर्स को 13 साल बाद मिली आजादी, अब अपने फैसले खुद ले पाएंगी 39 साल की पॉप सिंगर, 445 करोड़ की है मालकिन

ब्रिटनी की हालत ठीक नहीं देखते हुए और ब्रिटनी (Britney Spear) को नशीली दवाओं के सेवन, मारपीट करने की वजह से कोर्ट ने पिता को 2008 में ब्रिटनी के कंजरवेटर के रूप में नियुक्त किया था।

 | 
ब्रिटनी स्पीयर्स को पिता जेमी की कंजरवेटरशिप से मिला छुटकारा मिल गया है।
ब्रिटनी स्पीयर्स (Pop Singer Britney Spear) को पिता जेमी की कंजरवेटरशिप (Conservatorship case)से मिला छुटकारा मिल गया है।  अब वो अपनी लाइफ को खुद कंट्रोल कर पाएंगी। पॉपुलर अमेरिकन पॉप सिंगर (Pop Singer ) ब्रिटनी स्पीयर्स लंबे समय से पिता जेमी स्पीयर्स के साथ कंजरवेटरशिप  मामले को लेकर चर्चा में हैं। अब इस केस में ब्रिटनी को कंजरवेटरशिप(Conservatorship case)  से आजादी मिल गई है। सुपीरियर कोर्ट की न्यायाधीश ब्रेंडा पेनी ने बुधवार को ब्रिटनी के पिता जेमी की कंजरवेटरशिप को समाप्त कर दिया है। जिसके जरिए वह सालों से सिंगर की लाइफ और उनके पैसों को कंट्रोल कर रहे थे। बता दें कि ब्रिटिनी 445 करोड़ रुपये संपत्ति की मालकिन हैं।

 

जेमी 2008 में ब्रिटनी कंजरवेटर नियुक्त किया गया था

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार ब्रिटनी ने अपने बाल काट दिए थे और वहीं एक बार फोटोग्राफर्स पर हमला कर दिया था। ब्रिटनी की हालत ठीक नहीं देखते हुए और ब्रिटनी (Britney Spear) को नशीली दवाओं के सेवन, मारपीट करने की वजह से कोर्ट ने पिता को 2008 में ब्रिटनी के कंजरवेटर के रूप में नियुक्त किया। ब्रिटनी (Pop Singer Britney Spear) के पिता जेमी 2008 से सिंगर की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके पैसों पर कानूनी अधिकार रख रहे थे। उसके बाद से ही ब्रिटनी और उनके पिता के बीच विवाद शुरू हो गया था। जेमी कंजरवेटरशिप मिलने के बाद सिंगर की लाइफ से लेकर उनके पैसों तक को लेकर फैसले खुद कर रहे थे। ब्रिटनी ने कानूनी लड़ाई लड़ी, क्योंकि वे अपने ऊपर से पिता के संरक्षण को खत्म करना चाहती थीं।

 

ब्रिटनी ने लगाए थे पिता पर आरोप

ब्रिटनी ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा था, बिना मेरी मर्जी के मुझे दवाइयां दी जाती थी और रिहैब भेज दिया गया था। इसके साथ ही मेपा अपने पैसों पर भी कंट्रोल नहीं था। मैं शादी करना चाहती हूं और बच्चे चाहती हूं। कुछ दिक्कतें हैं जिस वजह से मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती।

 

जेमी ने खुद कंजरवेटरशिप (Conservatorship case) को पूरी तरह से खत्म करने को कहा था

कुछ दिनों पहले ही जेमी स्पीयर्स ने एक अदालत में याचिका दायर कर जज से अपनी बेटी की 13 साल की कंजरवेटरशिप (Conservatorship case)को पूरी तरह से खत्म करने को कहा था। इससे पहले इस मामले की अदालत में 29 सितंबर को सुनवाई होने वाली थी, जिसमें जेमी को ब्रिटनी की संपत्ति के संरक्षक के रूप में अपना पद छोड़ना था। लेकिन, इस सुनवाई से पहले ही जेमी ने याचिका दायर कर दी थी। दरअसल, जेमी इस प्रक्रिया को छोटा करना और इस संरक्षण को पूरी तरह से खत्म करना चाहते थे। 13 साल की कंजरवेटरशिप खत्म होने के बाद अब ब्रिटनी अपनी संपत्ति, उनके स्वास्थ्य और उनके जीवन से जुड़े फैसले खुद ले पाएंगी।

 

साल के अंत तक कंजरवेटरशिप पूरी तरह से खत्म होने की उम्मीद

इस मामले पर जज ब्रेंडा पेनी ने कहा जेमी स्पीयर्स को तत्काल प्रभाव से कंजरवेटर के रूप से निलंबित किया गया और सिंगर (Britney Spear) के हित में एक अस्थायी संरक्षक के साथ बदल दिया गया है। बता दें कि साल के अंत तक कंजरवेटरशिप (Conservatorship case)के पूरी तरह से खत्म होने की उम्मीद है। ब्रिटनी अपने पिता से आजाद हो चुकी हैं और कोर्ट के मामलों में भी कुछ ही हफ्ते में उन्हें आजादी मिल जाएगी।

 

कोर्ट ने ये कहते हुए जेमी स्पीयर्स को कंजरवेटरशिप (Conservatorship case)से निलंबित कर दिया कि ये व्यवस्था एक बेहद ही नकारात्मक वातावरण को दर्शाती है। ब्रिटनी स्पीयर्स (Pop Singer Britney Spear) द्वारा अपने पिता को हटाने के लिए अनुरोध करने के महीनों बाद यह फैसला आया है। जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहाए मौजूदा स्थिति अस्थिर है, यह एक नकारात्मक वातावरण को दर्शाता है। इसलिए जेमी स्पीयर्स की कंजरवेटरशिप खत्म होना बहुत जरूरी है। कंजरवेटरशिप(Conservatorship case) खत्म करने को लेकर कोई आपत्ति ना जताए जाने पर जज ब्रेंडा पेनी द्वारा 12 नवंबर की सुनवाई में इसे समाप्त करने की संभावना है।

 

क्या है कंजर्वेटिवशिप  (What is Conservatorship)

यह अमेरिका में एक तरह का कानून है, जिसमें कोर्ट किसी ऐसे शख्स के लिए संरक्षक का चुनाव करती है, जो मानसिक या शारीरिक रूप से खुद की देखभाल करने में सक्षम नहीं है। ऐसा, ज्यादातर बुजुर्ग या फिर मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित और सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए भी है।

 

हाल ही में की सगाई

ब्रिटनी ने कुछ दिनों पहले बॉयफ्रेंड सैम असगरी से सगाई की है. रिंग और सैम के साथ फोटोज शेयर कर सिंगर ने ये गुडन्यूज फैंस को दी थी। आपको बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी की पहली मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों एक दूसरे के साथ साल 2016 से रिलेशनशिप में हैं।


 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।