ताली-बजाऊँगी नहीं, बजवाऊँगी ! सुष्मिता सेन नजर आएंगी किन्नर के किरदार में, अदाकारा ने शेयर किया फर्स्ट लूक

Taali First Look: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा ने ओटीटी पर आर्या वेबसीरीज से अपनी अलग पहचान बनाई है। अब वह किन्नर बनकर छा जाने को तैयार हैं। उनकी नई सीरीज ताली का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।

 | 
taali first look susmita sen

Taali First Look: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा ने ओटीटी पर आर्या वेबसीरीज से अपनी अलग पहचान बनाई है। अब वह किन्नर बनकर छा जाने को तैयार हैं। उनकी नई सीरीज ताली का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। सुष्मिता सेन ने इस सीरीज से अपना लुक साझा कर दिया है जिसमें वह ताली बजाती नजर आ रही हैं। यह वेबसीरीज एक किन्नर की असल जिंदगी पर आधारित है। सुष्मिता सेन ने अपना लुक साझा करते हुए लिखा- ताली- बजाऊँगी नहीं, बजवाऊँगी !

श्रीगौरी सावंत का निभाएंगी रोल

सुष्मिता सेन की यह सीरीज श्रीगौरी सावंत की बायोपिक है जिसमें वह उनका रोल निभाने जा रही हैं। श्री गौरी सावंत मुंबई से एक ट्रांसजेंडर सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह मुख्य रूप से अपने सह-ट्रांसजेंडर नागरिक अधिकारों, एड्स रोगियों, जानवरों और परित्यक्त लड़की बच्चों के लिए काम करती हैं। वह HIV/AIDS मानवाधिकार क्षेत्र और यौन अल्पसंख्यक की निदेशक हैं और Sai Savli Foundation ट्रस्टियों के भी निदेशक हैं।

जिंदा होते हुए पिता ने किया अंतिम संस्कार

गौरी कुछ दिनों पहले टीवी पर आने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी शामिल हुईं थी। उनके पिता ने जिंदा होते हुए उनका अंतिम संस्कार कर दिया था। उनके पिता सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) थे। अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में पिता से बात न कर पाने की वजह से गौरी ने छोड़ा था। गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनके घर से भाग जाने के बाद उनके पेरेंट्स ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया था। उनके पिता ने उनसे कहा कि वे उनके लिए मर चुकी हैं। read more. फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की साड़ियो की होगी नीलामी, जानें वजह

ट्रांसजेंडर को कानूनी पहचान दिलाई

गौरी ने 2009 में ट्रांसजेंडर्स को मान्यता दिलाने के लिए अदालत में हलफनामा दाखिल किया था। इसे नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने जनहित याचिका का रूप दिया और इस याचिका पर सुनवाई हुई। लगातार सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर को कानूनी पहचान दी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।