July 26, 2025
A federal judge issued an injunction against the Trump administration’s
July 26, 2025
French President Macron signaled intent to formally recognize Palestine
May 19, 2025
The bold move to a flexible exchange rate regime
साल 2025 का सबसे प्रतीक्षित खगोलीय और ज्योतिषीय घटना अब बस कुछ ही घंटे दूर है. कल, यानी रविवार, 7 सितंबर को भारत समेत दुनिया के बड़े हिस्से में खग्रास चंद्र ग्रहण (Total Lunar Eclipse) देखा जाएगा. इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी की घनी छाया में आकर पूरी तरह से लाल या तांबे जैसा दिखाई देगा, जिसे 'ब्लड मून' (Blood Moon) भी कहा जाता है.READ ALSO:-योगी का 'सुरक्षा कवच' मंत्र: UP की सड़कों पर उतरीं 400 हाईटेक बसें, CM बोले- "नियम कड़वे हैं, पर यही जिंदगी बचाते हैं" यह ग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि यह पितृपक्ष के पहले दिन लग रहा है, जिससे लोगों के मन में श्राद्ध और तर्पण की विधियों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. आइए, इस महाग्रहण के हर पहलू को विस्तार से समझते हैं. एक मिनट भी न चूकें! ग्रहण और सूतक की सटीक समय-सारणी यह ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में घटित होगा. भारत में इसका हर चरण दिखाई देगा, इसलिए इसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व बहुत अधिक है. सूतक काल का आरंभ: रविवार, 7 सितंबर, दोपहर 12:57 बजे से ग्रहण का स्पर्श (शुरुआत): रविवार, 7 सितंबर, रात 09:57 बजे ग्रहण का मध्य (परमग्रास): रविवार, 7 सितंबर, रात 11:41 बजे ग्रहण का मोक्ष (समापन): सोमवार, 8 सितंबर, देर रात 01:27 बजे ग्रहण की कुल अवधि: 3 घंटे 30 मिनट पितरों का तर्पण या ग्रहण का सूतक? सबसे बड़े भ्रम का अचूक समाधान इस साल ग्रहण और पितृपक्ष का पहला दिन एक साथ पड़ने से यह प्रश्न उठ रहा है कि सूतक काल में श्राद्ध कैसे करें? इस पर विद्वानों का मत स्पष्ट है: उत्तम उपाय: श्राद्ध, तर्पण, जल दान और ब्राह्मण भोज जैसे सभी पितृ-कर्म कल दोपहर 12:57 बजे सूतक लगने से पहले ही संपन्न कर लें. इससे ग्रहण के सूतक का कोई भी अशुभ प्रभाव आपके पूजन पर नहीं पड़ेगा. गर्भवती महिलाएं रहें सावधान! ग्रहण में क्या करें और क्या भूलकर भी न करें शास्त्रों में ग्रहण काल के लिए कुछ विशेष नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना लाभकारी माना जाता है. क्या करें? मंत्र जाप: अपने इष्ट देव या गुरु मंत्र का मानसिक जाप करें. "ॐ सों सोमाय नमः" चंद्र मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना सर्वश्रेष्ठ है. तुलसी या कुश: सूतक लगने से पहले ही खाने-पीने की सभी वस्तुओं, दूध, दही और पानी में तुलसी का पत्ता या कुश डाल दें. स्नान और दान: ग्रहण समाप्त होने पर स्नान अवश्य करें. अपनी राशि के अनुसार बताई गई वस्तुओं का दान करने से ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं. क्या न करें? भोजन: सूतक काल और ग्रहण के दौरान भोजन पकाना और खाना वर्जित है. (बालक, वृद्ध और रोगी पर यह नियम लागू नहीं होता). शयन: ग्रहण काल में सोना नहीं चाहिए. देव स्पर्श: मंदिर के कपाट बंद रखें और देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श न करें. गर्भवती महिलाएं: इस दौरान घर से बाहर न निकलें और ग्रहण को देखने से बचें. धारदार वस्तुओं जैसे चाकू, कैंची आदि का प्रयोग न करें. किसकी चमकेगी किस्मत, कौन रहेगा परेशान? पढ़ें मेष से मीन तक का विस्तृत हाल राशि प्रभाव और भविष्यवाणी मेष ✅ उत्तम: धन लाभ के प्रबल योग हैं. नए लोगों से संपर्क फायदेमंद रहेगा और शत्रु परास्त होंगे. वृषभ ✅ उत्तम: आपके प्रयास सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में सिद्धि मिलेगी और पुरानी कठिनाइयां दूर होंगी. मिथुन ❌ अशुभ: मन में निराशा का भाव रहेगा. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, आर्थिक तंगी आ सकती है. कर्क ❌ अशुभ: खर्चों में बेतहाशा वृद्धि होगी. कार्यों में मन नहीं लगेगा और भौतिक सुखों में कमी आएगी. सिंह ❌ अशुभ: स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. किसी से भी वाद-विवाद में न पड़ें, ग्रह स्थिति विपरीत है. कन्या ✅ उत्तम: सेहत में सुधार होगा. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं और परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी. तुला 🟠 मध्यम: सफलता के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ेगा. किसी करीबी से धोखा मिलने की आशंका है, सतर्क रहें. वृश्चिक ❌ अशुभ: मानसिक अशांति और तनाव का अनुभव करेंगे. व्यवसाय में निराशा हाथ लग सकती है, स्वास्थ्य का ध्यान दें. धनु ✅ उत्तम: आय के नए रास्ते खुलेंगे. प्रेम संबंधों में मधुरता और प्रगाढ़ता आएगी. मकर 🟠 मध्यम: समय असंतोषजनक रह सकता है. योजनाओं के अधूरा रहने से मन में उदासीनता रहेगी. कुंभ ❌ अशुभ: (विशेष सावधानी बरतें) आप पर ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव है. विरोधी हावी रहेंगे और उलझनें बढ़ेंगी. मीन ❌ अशुभ: मान-सम्मान पर आंच आ सकती है. क्रोध की अधिकता से बचें और वाहन सावधानी से चलाएं. ज्योतिषियों ने सलाह दी है कि जिन जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ नहीं है, उन्हें चंद्र से संबंधित मंत्रों का जाप या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए। साथ ही, ग्रहण के बाद स्नान करके यथाशक्ति दान-पुण्य करना भी लाभकारी होगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक हरियाणवी एक्ट्रेस ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और आत्मदाह विरोधी दस्ते ने उसे समय रहते बचा लिया।READ ALSO:-कल आसमान में महा-तांडव: पितृपक्ष पर 'ब्लड मून' का साया, जानें सूतक का सही समय और 12 राशियों का पूरा भविष्यफल हापुड़ के पिलखुवा की रहने वाली यह एक्ट्रेस, अपने चार साल के बेटे और बड़ी बहन के साथ नोएडा से लखनऊ आई थी। आत्मदाह का प्रयास करने से पहले उसने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई। वीडियो में महिला ने कहा, "योगी बाबा आपकी सरकार में क्या हो रहा है, लड़कियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। क्या मुझे भी सुसाइड करने का इंतजार किया जा रहा है, तब उत्तर कुमार को अरेस्ट किया जाएगा?" क्या है पूरा मामला? पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसने गाजियाबाद के शालीमार थाने में हरियाणवी और देहाती फिल्म निर्माता उत्तर कुमार पर रेप का केस दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि उसने 24 जून को ही पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। करीब 25 दिन बाद हाईकोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने कई बार आरोपी की लोकेशन पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच में अपराध सिद्ध नहीं हो पाया था, जिसके बाद विवेचक ने अंतिम पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया था। इसी बात से निराश होकर एक्ट्रेस ने यह कदम उठाया। इंस्टाग्राम पर पहले ही दी थी चेतावनी पीड़िता ने न्याय न मिलने से निराश होकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सार्वजनिक रूप से यह चेतावनी दी थी कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह कर लेगी। इसके बावजूद, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि फिल्म निर्माता उत्तर कुमार ने न सिर्फ उसकी, बल्कि कई अन्य लड़कियों की जिंदगी भी बर्बाद की है। गौतमपल्ली थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Play Video
Play Video
Play Video
Play Video
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक हरियाणवी एक्ट्रेस ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और आत्मदाह विरोधी दस्ते ने उसे समय रहते बचा लिया।READ ALSO:-कल आसमान में महा-तांडव: पितृपक्ष पर 'ब्लड मून' का साया, जानें सूतक का सही समय और 12 राशियों का पूरा भविष्यफल हापुड़ के पिलखुवा की रहने वाली यह एक्ट्रेस, अपने चार साल के बेटे और बड़ी बहन के साथ नोएडा से लखनऊ आई थी। आत्मदाह का प्रयास करने से पहले उसने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई। वीडियो में महिला ने कहा, "योगी बाबा आपकी सरकार में क्या हो रहा है, लड़कियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। क्या मुझे भी सुसाइड करने का इंतजार किया जा रहा है, तब उत्तर कुमार को अरेस्ट किया जाएगा?" क्या है पूरा मामला? पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसने गाजियाबाद के शालीमार थाने में हरियाणवी और देहाती फिल्म निर्माता उत्तर कुमार पर रेप का केस दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि उसने 24 जून को ही पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। करीब 25 दिन बाद हाईकोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने कई बार आरोपी की लोकेशन पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच में अपराध सिद्ध नहीं हो पाया था, जिसके बाद विवेचक ने अंतिम पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया था। इसी बात से निराश होकर एक्ट्रेस ने यह कदम उठाया। इंस्टाग्राम पर पहले ही दी थी चेतावनी पीड़िता ने न्याय न मिलने से निराश होकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सार्वजनिक रूप से यह चेतावनी दी थी कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह कर लेगी। इसके बावजूद, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि फिल्म निर्माता उत्तर कुमार ने न सिर्फ उसकी, बल्कि कई अन्य लड़कियों की जिंदगी भी बर्बाद की है। गौतमपल्ली थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बेहतर अनुभव के लिए हमारी ऐप अपने होम स्क्रीन पर जोड़ें।