UPCET 2021 Counselling: AKTU में UG/PG कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

 UPCET 2021 की काउंसिलिंग के जरिए BTech, MTech (Integrated), BTech (AG), B Design, B Pharm, BFAD, BFA, B Walk, MBA, MCA आदि कोर्सों में एडमिशन लिया जा सकेगा।

 | 
AKTU
 
UPCET 2021 Counselling: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने यूपीसीईटी 2021 की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज (25 September) से शुरू कर दी है। काउंसिलिंग राउंड में भाग लेने के इच्छुक अभ्यार्थी यूपीसीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट upcet.admissions.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। Read Also : 2015 में दाखिला लेने वाले छात्रों को डिग्री पूरी करने का सुनहरा मौका, CCSU ने गैप की सीमा 2 से बढ़ाकर 6 साल की

 

UPCET 2021 की काउंसिलिंग पांच राउंड में होगी। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपने एग्जाम रजिस्ट्रेशन नंबर व मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। UPCET 2021 की काउंसिलिंग के जरिए BTech, MTech (Integrated), BTech (AG), B Design, B Pharm, BFAD, BFA, B Walk, MBA, MCA आदि कोर्सों में एडमिशन लिया जा सकेगा।  Read Also : Unmarried women के लिए NDA और नौसेना अकादमी परीक्षा में आवेदन की अनुमति, आज से फिल करें फार्म

 

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपए है जो सीट अलॉटमेंट के बाद रिफंड कर दी जाएगी। यदि सीट लॉक हो गई तो रजिस्ट्रे्शन फीस नहीं रिफंड होगी। यदि अभ्यर्थी एडमिशन नहीं लेता है तब भी फीस रिफंड नहीं होगी। काउंसिलिंग के जरिए अभ्यर्थी की मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट होगी। सीट के लिए चुने गए विकल्प सीट की उपलब्धता पर काउंसलिंग के जरिए एडमिशन का मौका मिलेगा। Read Also : UPSC Result सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट घोषित: शुभम कुमार ने किया टॉप; टीना डाबी की बहन का 15वां स्थान

 

इससे पहले काउंसिलंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होनी थी जो कारणवश स्थगित कर दी गई थी। हालांकि रजिस्ट्रेशन स्थगित होने के बारे में विश्वविद्यालय की ओर से कारण का खुलासा नहीं किया गया। अभ्यर्थी यूपीसीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट upcet.admissions.nic.in पर विस्तृत सूचना पा सकते हैं। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।