मेरठ : CCS University में होगा शॉर्ट फिल्मोत्सव 'नवांकुर 2021', आप भी अपनी फिल्म भेजें, डिटेल देखें

Chaudhary Charan Singh University Meerut में  शॉर्ट फिल्मोत्सव 'नवांकुर 2021' का आयोजन 10 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमें 5 व 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म को शामिल किया जाएगा।
 | 
ccs university meerut

whatsapp gif

advt

मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University Meerut) में  शॉर्ट फिल्मोत्सव 'नवांकुर 2021' का आयोजन 10 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमें 5 व 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म को शामिल किया जाएगा।  फिल्मोत्सव में आप भी अपनी फिल्म को प्रस्तुत कर सकते हैं। 

 

सीसीएस यूनिवर्सिटी (CCS University) के पत्रकारिता एंव जनसंपर्क विभाग के निदेशक एवं फिल्मोत्सव के संयोजक प्रो. प्रशांत कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि इससे पूर्व विवि. द्वारा 2018 में इस प्रकार के शॉर्ट फिल्मोत्सव का आयोजन किया था। इस बार भी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं मेरठ चलचित्र सोसइटी (भारतीय चित्र साधना से संबंद्ध) के संयुक्त तत्वाधान में दूसरा नवांकुर 2021, शॉर्ट फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जोकि 10 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा। 

 

प्रो. प्रशांत कुमार  के मुताबिक 10 अक्टूबर को ही शार्ट फिल्मोत्सव के विजेताओं को लिए पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया है। फिल्मोत्सव में भाग लेने के लिए पहले पंजीकरण कराना होगा। जिसका शुल्क 200 रुपये रखा गया है। पंजीकरण व प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 30 सिंतंबर 2021 है। प्रो. प्रशांत कुमार ने बताया कि हमने इस फिल्मोत्सव में दो श्रेणी रखी है पहली श्रेणी 5 मिनट और 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म  होगी। पढ़ें - मेरठ : CCS University में इस साल शुरू हुए फिल्म एवं टेलीविजन प्रोग्राम प्रोडक्शन सहित 4 नए कोर्स।

 

इन विषयों पर होनी चाहिए फिल्म

 

  1. भारतीय संस्कृति एवं मूल्य
  2.  राष्ट्रीय जागरूकता
  3. स्वाधीन भारत के 75 वर्ष
  4. विभाजन की विभीषिका
  5. महापुरूष/ऐतिहासिक स्थल
  6. सामाजिक समरस्ता
  7. सामाजिक सेवा एवं कोरोना
  8. बदलता भारत/कौशल विकास
  9. नवाचार- रचनात्मक कार्य लोकल फॉर वोकल

 

21 हजार का मिलेगा पुरस्कार

 

प्रो. प्रशांत कुमार के मुताबिक 5 मिनट वाली शॉर्ट फिल्म के प्रथम विजेता को 11 हजार रुपये व दूसरे स्थान पर आने वाले को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा वहीं, 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म के विजेता को 21 हजार रुपये   व दूसरे स्थान पर आने वाले को 11 हजार रुपये का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, प्रोत्साहन पुरस्कार भी रखे गए हैं। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।