Sarkari Naukri: UP के परिषदीय स्‍कूलों में होगी शिक्षकों की भर्ती, जानें कब शुरू होंगे आवेदन

Primary Teacher Recruitment in UP: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाह रखन वाले युवाओं के लिए एक राहतभरी खबर है। यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों (Teacher) के खाली पदों पर नियुक्ति-प्रक्रिया शुरू होने के आसार हैं।
 | 
UP SCHOOL
  • यूपी के परिषदीय विद्यालयों में जल्द खुलेगा शिक्षक भर्ती का पिटारा
  • बेसिक स्कूलों में शिक्षक-भर्ती के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
  • खाली पदों भरने के साथ साथ नए पदों का भी किया जाएगा सृजन

whatsapp gif

Primary Teacher Recruitment in UP: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाह रखन वाले युवाओं के लिए एक राहतभरी खबर है। यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों (Teacher) की नियुक्ति पूरी करने के बाद अब खाली पदों पर नियुक्ति-प्रक्रिया शुरू होने के आसार बनने लगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI ADITYANATH) ने विद्यालयों में खालीे शिक्षक पदों का विवरण जुटाने और नवीन पद सृजन की जरूरतों की तलाश के लिए तीन सदस्यीय समिति को जिम्मेदारी दी है। Read ALso : UP Engineering College: अब यूपी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में लागू होगा रैकिंग फ्रेमवर्क

 

चेयरमैन, राजस्व परिषद की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में सचिव, बेसिक शिक्षा और सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद बतौर सदस्य शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के इस फैसले से नई भर्ती के लिए तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने एक सितंबर से शुरू कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों में पठन-पाठन की जानकारी ली। स्कूलों में तैनात नए शिक्षकों की प्रतिभा का सही इस्तेमाल करने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने शिक्षक-छात्र अनुपात को आदर्श रूप में बनाये रखने के निर्देश दिए। Read ALso : SBI का अलर्ट : आज इतने समय के लिए बंद रहेंगी बैंकिग से जुड़ी सभी सेवाएं

पंजाब

 

उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सतत नियोजित कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में विद्यालयों में आवश्यकतानुसार शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के साथ-साथ नवीन पदों का सृजन भी की जानी चाहिए। नियुक्तियों से पहले स्कूल-वार गहन अध्ययन-परीक्षण की जरूरत बताते हुए सीएम ने राजस्व परिषद के चेयरमैन की अध्यक्षता में एक विशेष समिति गठित करने के निर्देश दिए।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।