जो शिक्षण संस्थान NAAC ग्रेड नहीं, वह ज्यादा समय तक संचालित नहीं रहेंगे : प्रो. युवराज भटनागर

IAMR College में शनिवार को फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम रखा गया। इस एफडीपी के लिए मुख्य अतिथि आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रति कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) युवराज भटनागर रहे।
 | 
iamr college gazhiabad

whatsapp gif

यूपी के गाजियाबाद स्थित आईएएमआर (IAMR College) में नैक ग्रेड पाने के लिए तैयारियां चल रही है। इसी संबंध में शनिवार को फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम रखा गया। इस एफडीपी के लिए मुख्य अतिथि आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय बीकानेर (RNB Global University Bikaner) के प्रति कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) युवराज भटनागर रहे। उन्होंने कार्यक्रम सभी शिक्षकों को नैक ग्रेड महत्ता बताता बताई।

 

उन्होंने बताया कि नैक मूल्यांकन (NAAC Rating) में सबसे पहले पाठ्यक्रम की जाँच करता है और यह देखता है, कि पाठ्यक्रम वर्तमान समय में निर्धारित किये गए मानक या स्टैण्डर्ड के अनुरूप है अथवा नहीं। मूल्यांकन में अनुसंधान, परामर्श और विस्तार करने की क्षमता की जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि यदि संस्थान में अनुसंधान करने की अच्छी सुविधा होती है, तो उसे अच्छा माना जाता है । पढ़ें - UPCET 2021 Counselling: AKTU में UG/PG कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू।

 

नैक मूल्यांकन में छात्रों से संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी ली जाती है। यदि छात्र संस्थान की सुविधाओं से संतुष्ट होते है तो इसे अच्छा माना जाता है| यह संस्थान के संगठन और प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी को प्राप्त करता है। वहीं, छात्र और संस्थान के मध्य अनुशासन किस प्रकार का है नैक के द्वारा जाँच की जाती है। मूल्यांकन में इंस्टीटूशन्स के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रदान करने के समय आवश्यक उपकरण की उपलब्धता की जाँच की जाती है, यह सभी मानक देखने के बाद ही नैक संस्थान द्वारा ग्रेड का निर्धारण किया जाता है।  Read Also : 2015 में दाखिला लेने वाले छात्रों को डिग्री पूरी करने का सुनहरा मौका, CCSU ने गैप की सीमा 2 से बढ़ाकर 6 साल की

 

कार्यक्रम में आईएएमआर की संयुक्त सचिव अंशु बंसल ने कहा कि IAMR शिक्षा की गुणवत्ता हमेशा से नैक ग्रेड स्तर की रही है। आईएएमआर समूह के डायरेक्टर जनरल डॉ. पीके वशिष्ठ ने बताया कि जिस तरह से हमारे संस्थान की शिक्षा प्रणाली है हमें नैक ग्रेड पाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।  Read Also : Unmarried women के लिए NDA और नौसेना अकादमी परीक्षा में आवेदन की अनुमति, आज से फिल करें फार्म

 

ये लोग रहे उपस्थित

इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में  डॉ. ऋषि तपाड़िया, डॉ. दिलीप कुमार झा, डॉ. शगुन अग्रवाल, डॉ. सुनीत द्विवेदी, अरुण गोयल, डॉ. संजीव कुमार मिश्र,  मनीष कुमार, अनामिका, मानवी औा दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।  Read Also : UPSC Result सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट घोषित: शुभम कुमार ने किया टॉप; टीना डाबी की बहन का 15वां स्थान

Shudh bharat

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।