CCSU : यूनिवर्सिटी ने स्पेशल बैक पेपर 2021 की नई डेटशीट जारी की, 21अक्टूबर से हैं एग्जाम, सेंटर भी घोषित, लिस्ट देखें

chaudhary charan singh university meerut ने स्पेशल बैक पेपर 2021 के लिए एक घंटे 30 मिनट का समय रखा है।
 | 
CCS UNIVERISTY MEERUT

whatsapp gif

सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ (CCS University Meerut) ने बृहस्पतिवार को स्पेशल बैक पेपर (special back paper) की नई डेटशीट जारी कर दी है। जिसमें 21 अक्टूबर से 2 पालियों परीक्षाएं आयोजित कराना तय किया गया है। छात्र विश्विविद्यालय की वेबसाइट www. ccsuniversity.ac.in पर जाकर नई डेटशीट देख सकते हैं।

 

विवि. ने नई डेटशीट (Latest back exam schedule ) जारी करते हुए कहा कि जो विशेष सेमेस्टर परीक्षा 2021(CCS Special Semester Exam 2021)  4 अक्टूबर से शुरू होनी थी। उन्हें रद्द कर दिया गया था। अब बृहस्पतिवार को विवि. ने नई डेटशीट जार कर दी। विवि. का कहना है कि यह स्नातक व परास्नातक की स्पेशल बैक पेपर के लिए है। जिसमें 21 अक्टूबर से परीक्षा से 2 दिसंबर तक परीक्षा होनी हैं। 

 

यह हैं विषय

 

  • स्नातक में -  बीएससी एग्री., बीएससी होमसाइंस, बीएससी होमसाइंस (क्लीनिकल न्यूट्रेशन व डाइटिशियन)
  • परास्नातक में -  एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी-होमसाइंस, एमएससी एग्री.,

 

यह होगा पेपर का समय

सीसीएस यूनिवर्सिटी (CCS University) ने स्पष्ट किया है कि स्पेशल बैक परीक्षा 2021 का समय मात्र 1.30 घंटे रखा गया है। परीक्षा का समय दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3.30 बजे से 5 बजे तक।

 

यह भी पढ़ें - अभ्युदय की फ्री कोचिंग में 20 अक्टूबर तक करें रजिस्ट्रेशन: IAS-PCS के साथ ही NEET, JEE, NDA, CDS की भी तैयारी। 

स्पेशल बैक पेपर के लिए परीक्षा सेंटर घोषित किए



 यूनिवर्सिटी ने स्पेशल बैक परीक्षा 2021 (Special Back Exam 2021) के लिए कुल 9 जिलों में सेंटर बनाए गए है। पूरे जिले की परीक्षा निर्धारित किए गए सेंटर पर ही होगी ।
  1. एमएमएच कॉलेज , गाजियाबाद (MMH College, Ghaziabad)
  2. आरके पीजी कॉलेज शामली (RK PG College Shamli)
  3.  डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर (DAV College Muzaffarnagar)
  4.  जेवी जैन कॉलेज , सहारनपुर (JV Jain College, Saharanpur)
  5. एसएसवी पीजी कॉलेकज हापुड़ (ssv pg college hapur)
  6.  मेरठ कॉलेज, मेरठ (Meerut College, Meerut)
  7. मिहिर भोज पीजी कॉलेज ग्रेटर नोएडा (Mihir Bhoj PG College Greater Noida)
  8.  डीएवी कॉलेज बुलंदशहर (DAV College Bulandshahr)
  9.  डीजे कॉलेज बडाैत(बागपत) (DJ College Badait (Baghpat))

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।