IIMT University में वृहद रोजगार मेला आज, Techdost सहित 125 कंपनियां देंगी 14 हजार को नौकरी, 35 हजार रुपये तक सेलेरी

IIMT University मेरठ में कुछ देर बाद वृहद रोजगार मेला शुरू होने वाला है। यूपी कैबिनेट मंत्री मेले का शुभारंभ करेंगे। मेले में आज गैर तकनीकी कंपनियां इंटव्यू लेंगीं। मेरठ की टेकदोस्त (TECHDOST) कंपनी भी इंटव्यू करेगी।
 | 
rojgar mela  2021
यूपी के मेरठ में स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी (IIMT University Meerut) में  दो दिवसीय वृहद रोजगार मेला (Rojgar mela 2021) आज(17 नवंबर) बुधवार को शुरू हो रहा है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उप्र.कौशल विकास मिशन एवं आईआईएमटी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेले का शुभारंभ श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामीप्रसाद मौर्य करेंगे।

 

यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

रोजगार मेले के बारे में सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय (Assistant Director Employment Office Shashibhushan Upadhyay) ने बताया कि विशाल रोजगार मेला उत्तर प्रदेश के सेवायोजन पोर्टल (रोजगार संगम) पर भी प्रदर्शित है। sewayojan.up.nic.in इस पोर्टल पर पंजीकृत नियोजक एवं अभ्यर्थी भी विशाल रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थी विभाग के सेवायोजन पोर्टल पर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Read Also : Reliance JioBook: Jio लाने वाला है सस्ता Laptop! इन खासियत से हो सकता है लैस iimt university rojgar mela

8 से 35 हजार रुपये तक की मिलेगी नौकरी

 रोजगार मेला दो दिन चलेगा जिसमें 17 नवंबर को गैर तकनीकी वाले अभ्यार्थियों के लिए इंटव्यू होने हैं। इसमें कक्षा 8 पास से लेकर 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन (BA, B.com., B.sc  etc), बीसीए, बीबीए, मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएशन अभ्यार्थियों को चयनित किया जाएगा। मेला सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। वहीं, 18 नवंबर को तकनीकी छात्रों के लिए कंपनियां आएंगी और इंटव्यू किए जाएंगे। तकनीकी वाले छात्रों ITI, B.tech, Polytechnic, M.tech आदि छात्र शामिल हो सकते हैं। वहीं ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर जा सकते हैं। कंपनियां 8 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये प्रतिमाह की सेलेरी देंगी। read also : Petrol Diesel Rate: आज रात 12 बजे से पेट्रोल पर 4 और डीजल पर 5 रुपये होंगे कम, जानिए नया रेट

इस आईटी कंपनी में भी करें आवेदन

 

टेकदोस्त (TECHDOST) सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जो लगातार तरक्की के आयाम गढ़ती जा रही हैं। आईटी कंपनी TECHDOST  ने 4 प्रोफाइल पर वैकंसी (Jobs In Meerut) निकली है। कंपनी के अनुसार मेरठ के नामी हॉस्पिटल आनंद हॉस्पिटल, शांतिनिकेतन विद्यापीठ, CJDAV School, Nelco Sport, Vicky Sports, Koxtons Mart, The Sabera, News Shorts, एस्ट्रो फाइंडिंग जैसे बड़े क्लाइंट्स के लिए (Website Designing, Digital Marketing, SEO Services and Social Media Marketing) काम करने वाली टेकदोस्त ने निम्न प्रोफाइल पर रिक्तियां निकाली हैं –

 

  • वेब डिज़ाइनर – Web Designer (HTML, CSS, JS)
  • SEO एग्जीक्यूटिव
  • Flutter Developer (Android & iOS Developer)
  • फुल-स्टैक डेवलपर – Full-Stack Developer
  • रियेक्ट नेटिव डेवलपर – React Native Developer
  • सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव – Sales and Marketing Executive

ये डॉक्यूमेंट लाने हैं साथ

  •  5 रिज्युमे(बायोडाटा) (5 Resume)
  •  सभी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (All Educational Qualification Certificates)
  •  जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (experience certificate)
  • 2 पासपोर्ट साईज फोटो (2 passport size photographs)

 

वृहद रोजगार मेले के संबंध में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता (IIMT University Chancellor Yogesh Mohanji Gupta), सहायक निदेशक सेवायोजन कार्यालय शशिभूषण उपाध्याय (Assistant Director Employment Office Shashibhushan Upadhyay) ने क्रमश: बताया कि दो दिवसीय मेला आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रहा है। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मेले में करीब 125 कंपनियां आने वाली हैं जो 14 हजार अभ्यार्थियों को नौकरियां देंगी। कंपनियों में कृषि, आईटी,  सिक्योरिटी, मेडिकल आदि क्षेत्रों से होंगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।