CCSU: कल आ रही ग्रेजुऐशन की पहली Open Merit, 2 दिन जमा होंगे Offer letter, पूरी डिटेल देखें

सीसीएस यूनिवर्सिटी (CCS University ) के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर / सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में स्नातक(ग्रेजुएशन) में प्रवेश के लिए कल पहली ओपन मेरिट जारी की जाएगी।
 | 
ccs first open merit

whatsapp gif

यूपी के मेरठ में स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University Meerut) से सम्बद्ध कॉलेजों में स्नातक छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। विश्विविद्यालय ने रविवार को कहा है कि 11 अक्टूबर को पहली ओपन मेरिट (ccs first open merit) जारी की जाएगी। इस ओपन मेरिट में वह छात्र ही शामिल हैं जिन्होंने 28 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर फीस जमा कर दी थी। विवि. के अनुसार छात्रों को 11 और 12 अक्टूबर को कॉलेजों में ऑफर लेटर जमा करने होंगे। जिसके बाद कॉलेज सूची जारी करेंगे। सूची में आने वाले छात्रों को 13 से 18 अक्टूबर (3 कार्य दिवस)  में एडमीशन लेना होगा। 

 

सीसीएस यूनिवर्सिटी (CCS University) के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर / सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में स्नातक(ग्रेजुएशन) के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे। उनके लिए पहली मेरिट 11 अक्टूबर (first open merit) को जारी की जाएगी। विवि के अनुसार (BALLB, BcomLLB, BBALLB, BPES, Bsc Physical education, Health education and Sports) कोर्सों को छोड़कर बाकी सभी कोर्सों में एडमीशन के लिए यह पहली ओपन मेरिट जारी की जाएगी। विवि. का कहना है कि ऐसे छात्र जिन्होंने 29 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन कराकर फीस जमा कर दी थी और अभी तक कहीं एडमीशन नहीं लिया है यह मेरिट उन छात्रों के लिए होगी।

 

छात्रों को करना होगा ये काम 

  • छात्रों को अपने अकाउंट को लॉग इन (account login) करना होगा वहां से ऑफर लेटर डाउनलोड (Offer letter download) करके जिन तीन कॉलेजों में आप एडमीशन चाहते हैं। वहां, अलग-अलग अपने रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ उस ऑफर लेटर को जमा करा दें। यह प्रक्रिया 11 और 12 अक्टूबर तक ही चलेगी।
  • जिसके बाद कॉलेज अपनी लिस्ट जारी करेंगे। मानकों के अनुसार अगर आप उस लिस्ट में आ जाते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो फार्म में भरा है उस पर एडमीशन के लिए मैसेज पहुंचेगा। 
  •  छात्रों को 13 से लेकर 18 अक्टूबर (3 कार्य दिवस)  में हर संभव एडमीशन लेना होगा। Read also : Nobel Peace Prize 2021 : अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले 2 लोगों को मिलेगा नोबल शांति पुरस्कार

 यूनिवर्सिटी ये भी हैं नियम

  • विवि के अनुसार इण्टरमीडिएट की परीक्षा यूपी बोर्ड, अन्य बोर्ड या विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की हो (जैसे: CBSE, ICSE आदि), उनके ग्रेजुएशन में एडमीशन के लिए मेरिट में 12वीं के सभी Subjects के Marks जोड़े जायेगे।
  • 12 board exam व्यावसायिक पाठ्यक्रम के साथ उत्तीर्ण करने की स्थिति में Bcom, BA, Bsc में प्रवेश के लिए मेरिट लिखित परीक्षा के दो तिहाई प्राप्तांक तथा प्रयोगात्मक विषयों के एक तिहाई प्राप्तांक जोड़े जायेंगे।  यह भी पढ़ें - NEET-SS 2021 : सरकार ने कोर्ट में कहा- पुराने पैटर्न पर ही होगी नीट सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2021।
  • Bcom प्रथम वर्ष के प्रवेश हेतु योग्यता सूची तैयार करते समय उन अभ्यर्थियों को कोई अधिभार नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने 10+2 कॉमर्स से उत्तीर्ण किया हो।
  •  BA में एडमीशन लेने वाले छात्र, जिसने इण्टरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य और कृषि पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण किया है, अर्हता परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत में से (योग्यता की गणना के लिए) अब कोई अंक नहीं घटाया जायेगा।   reada also : Education Loan: कैसे, किसे और कितना मिलेगा एजुकेशन लोन, ब्याज दर से लेकर रिपेमेंट तक की डिटेल
  •  वरीयता सूची तैयार करने हेतु स्नातक/ स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु अर्ह परीक्षा में कितने भी वर्षों का अन्तराल होने पर कुल प्राप्तांकों में से कोई कटौती नहीं की जायेगी।
  •  स्नातक / स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु अर्ह परीक्षा में दो वर्ष के अन्तराल से ज्यादा अन्तराल होने पर प्रयोगात्मक विषयों की डिग्री को छोड़कर प्रवेश अनुमन्य पूर्व वर्षों में नहीं होता था अब इस अन्तराल सीमा को दो से चार वर्ष कर दिया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।