IIMT University convocation में छात्रों को मिले गोल्ड मेडल, मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस ने कहा शिक्षा उज्जवल भविष्य की राह

IIMT University first convocation में  जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्थल ने 2019 व 2020 में अनेक संकायों में पास करीब 1200 विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। वहीं, टॉपर्स को 82 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
 | 
iimt university meerut
IIMT University : मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह (IIMT University first convocation) में 2019 व 2020 में अनेक संकायों में पास करीब 1200 विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। वहीं, टॉपर्स को 82 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

 

संचार माध्यम से नागरिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक तो हुए, परंतु कर्तव्य भूल गए : चीफ जस्टिस

आईआईएमटी (IIMT)  के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस  पंकज मित्तल (Jammu and Kashmir and Ladakh High Court Chief Justice Pankaj Mittal) ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्याधनमृ् सर्वधनम् प्रधानम् हैं। हमारे शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि शिक्षा सर्वोपरि है और उसके समान कोई पूंजी नहीं है। शिक्षा उज्जवल भविष्य की राह है और सभी का मौलिक व मानव अधिकार है। जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण कर सके और जो देश के भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध हो वह एक अच्छी शिक्षा हो सकती है। राष्ट्र निर्माण के लिए सर्वप्रथम चरित्र निर्माण और फिर नागरिकता निर्माण और समाज कल्याण की आवश्यकता होती है।

 

  इस दिवाली शॉपिंग करें अवंतिका मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक शोरूम मेरठ से। मोबाइल, एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, होम थ्येर्ट्स सहित अन्य ऐसेसीरीज सब मिलेगा बजट में, फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध। संपर्क करें आशीष 90126 96979

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा पर निवेश करना अधिक महत्वपूर्ण है लेकिन उससे अधिक महत्वपूर्ण शिक्षकों पर निवेश करना है। उन्होंने आगे कहा कि संचार माध्यम के चलते आज भारत का हर नागरिक अपने अधिकारों के प्रति बड़ा ही सजग और जागरूक हो गया है, परन्तु इन अधिकारों की अपेक्षा रखते हुए हम अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं।  यह भी पढ़ें - Hyundai Creta Facelift : क्रेटा फेसलिफ्ट का डेब्यू से पहले जारी हुआ टीजर, फ्रंट लुक है आकर्षक, देखें।
IIMT University first convocation
IIMT University first convocation में छात्राओं को उपाधि प्रदान करते (पहले फोटो में) जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल और आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता।

आपने जो भी क्षेत्र, विषय, शिक्षक चुने उस पर मजबूती से आगे बढ़े : कैबिनेट मंत्री


कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक (Cabinet Minister Brijesh Pathak) ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए शांति, न्याय, स्वतंत्रता और समानता की दुनिया को प्राप्त करने का एक साधन है। डिग्री लेने के बाद हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है जीवन को और तेजी के साथ आगे बढ़ाना।  कहा कि मैं आपसे ये ही कहना चाहता हूं कि आपने जो भी क्षेत्र, विषय और शिक्षक चुने उस आधार पर मजबूती से आगे बढ़ें। मन में दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए और फिर तय मानकर चलिए कि जो भी आपने मन में इच्छा तय की है, दृढ़ इच्छा के सामने कोई नहीं टिकेगा, विजय पताका आपका इंतजार करेगी, आप सफल होंगे।

 

1994 में 7 रोटेरियन ने समिति बनाकर आईआईएमटी प्रबन्धन संस्थान की नींव रखी : कुलाधिपति

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता (IIMT University Chancellor Yogesh Mohanji Gupta) ने दीक्षांत समारोह को उनके जीवन का स्वर्णिम दिन बताते हुए 1994 में रोपे गए पौधे से वर्तमान में वट वृक्ष बन चुके आईआईएमटी समूह (IIMT group) की यात्रा का वर्णन किया। कहा कि वर्ष 1994 में सात रोटेरियन द्वारा एक पंजीकृत समिति का गठन करके आईआईएमटी प्रबन्धन संस्थान (IIMT Institute of Management) की नींव रखी गई।  कुलाधिपति ने कहा कि वह अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षा से ही बन सकता है भारत देश महान इस ध्येय को लेकर आगे बढ़ते रहे। कहा शिक्षा ही वो शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दूनिया को बदल सकते हैं।   Read also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें

 

 इस दिवाली Four Season Bakers गंगानगर मेरठ से खरीदें दिवाली गिफ्ट के लिए ड्राइफ्रूट, पैक्टड स्वीट्स, चॉकलेट गिफ्ट पैक। स्वाद लें फोर सीजन की बेकरी में तैयार 100  प्रतिशत एगलेस केक, पेस्ट्री, पेटीज का। लकी ड्रा के माध्यम से पाएं आकर्ष गिफ्ट। संपर्क करें - अनुज 9634925868 

 

उच्च शिक्षा निश्चय ही मनुष्य में श्रेष्ठ नैतिक व मानवीय मूल्यों का संचार करती है : कुलपति

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह (IIMT University, Vice Chancellor Professor HS Singh) ने कहा कि उच्च शिक्षा निश्चय ही मनुष्य में श्रेष्ठ नैतिक व मानवीय मूल्यों का संचार करती है तथा किसी भी राष्ट्र को सर्वांगीण उन्नति की ओर अग्रसरित करने का सशक्त माध्यम है। आधुनिक भारत में युवा वर्ग उच्च शिक्षा से प्राप्त ज्ञान एवं निपुणता का प्रयोग एक श्रेष्ठ भारत के निर्माण में पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा से कर रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में भारत के प्रधानमन्त्री  व मुख्यमन्त्री के कुशल नेतृत्व से तथा जनता की सेवा में तत्पर उद्योगकर्मियों, व्यवसायिक संगठनों तथा शिक्षाविदों के अथक प्रयास से हम सभी देशवासी जंग जीती है। इस दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल (Managing Director Dr. Mayank Agarwal), प्रति कुलपति डॉ. दीपा शर्मा, प्रति कुलपति डॉ. सतीश बंसल, कुलसचिव डॉ. वीपी राकेश, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. नीरज शर्मा, सचिव अमित बंसल, जीओसी अरूण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
IIMT University
IIMT University first convocation में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते यूपी कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक।

इन्हें मिले अवार्ड

  • विश्वविद्यालय टॉपर का स्व0 ओमप्रकाश गुप्ता मेमोरियल अवार्ड बीएससी गृह विज्ञान,सीएनडी (2019) की मानसी गोयल और डी फार्मा की कुमारी अनम परवीन (2019) के नाम रहा।
  • श्रीमति (डॉ.) सत्य प्रभा गुप्ता स्वर्ण पदक स्कूल टॉपर अवार्ड (2020)  डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) के यशदीप शर्मा,, बी0एस0सी0 (सी0एस0) की मुस्कान त्यागी, बीजेएमसी की अंजनी गर्ग, डीफार्मा की धानी मित्तल, एलएलबी की वर्षा तोमर, बीकॉम (ऑनर्स) की आंचल चौहान, बीएससी (पीएसएम) के हर्ष तोमर, बीएड की कनिका रस्तोगी और बीएससी गृह विज्ञान (सीएनएंडडी) की मानसी गोयल के नाम रहा।
  • श्रीमति (डॉ.) सत्य प्रभा गुप्ता स्वर्ण पदक स्कूल टॉपर अवार्ड (2019) के विजेता एम0टेक0 (कंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग) की कुमारी साक्षी गुप्ता, डीफार्मा की कुमारी अनम परवीन, एलएलएम की खुशबू चंद्रा एमबीए की श्वेता राजपूत, एम0एससी0 (बॉयोटेक्नोलॉजी) की विप्रा राजपूत, एम0एससी0 (केमिस्ट्री) की अवधेश कुमार निषाद, बीएड की सुनैना अग्रवाल और डिप्लोमा इन होटल प्रबंधन (फूड एंड बेवरेज प्रोडक्शन) के दीपक प्रसाद,रहे।    
  • कुलाधिपति स्वर्ण पदक (2020 और 2019) स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा के विभिन्न संकायों के कुल 58 विद्यार्थियों को दिया गया।
  • विश्वविद्यालय/राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय  स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडी बीपीएड के  विक्रान्त सिंह को मेजर ध्यान चन्द क्रीड़ा अवार्ड (2020) से सम्मानित किया गया। मेजर ध्यान चन्द क्रीड़ा अवार्ड (2019) बीपीएड के राहुल कुमार ने अपने नाम किया।
  • राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त शोध एवं नवोन्मेष के लिए एम0टेक0 (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) अक्षय राज और वैभव शर्मा को ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम मेमोरियल अवार्ड से नवाजा गया।
  • आईआईएमटी विश्वविद्यालय की प्रथम पीएचडी उपाधि कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन में सुनील कुमार को दी गई।

 

advt.

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।