मेरठ : CCS University में इस साल शुरू हुए फिल्म एवं टेलीविजन प्रोग्राम प्रोडक्शन सहित 4 नए कोर्स, देखें

मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में प्रेसवार्ता कर इस सत्र से शुरू हो रहे 4 नए कोर्सों के बारे में जानकारी दी गई। 
 | 
ccs university meerut

whatsapp gif

advt

मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University Meerut) कैंपस में पत्रकारिता के चार नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। बुधवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रेसवार्ता कर इस बारे में विभाग निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने इस बारे में जानकारी दी। 

 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं रोजगार परक तथा कौशल विकास को दृष्टिगत विश्वविद्यालय (CCS University) में चार नए कोर्स शुरू कर रहे हैं।  जो कि इसी सत्र (2021-2022) से शुरू होंगे। विभाग में चार डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स  हैं।

 

जिसमें जनसंपर्क एवं विज्ञापन (एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा) (Public Relations & Advertising), फिल्म एवं टेलीविजन प्रोग्राम प्रोडक्शन (एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा) (Film and television program production), एडवांस डिप्लोम इन फंगश्नल जर्नलिज्म (एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा) (Advance Diploma in Functional Journalism) ,  मोबाइल पत्रकारिता (छह माह प्रमाण पत्र पाठयक्रम) (mobile journalism) है। बताया कि सीसीएस का पत्रकारिता विभाग में पहली बार ऐसे कोर्स शुरू हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक इन कोर्स के लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता था। अब वही कोर्स मेरठ में रहकर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द इन कोर्सों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पढ़ें - Subharti University: अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में दिखा आधुनिक और समकालीन कला का अतुलनीय संगम।

 

6 सितंबर को बैठक में तय होगा सेलेबस

 

निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार (Director Prof. Prashant Kumar) ने बताया कि इन कोर्सों के संबंध में 6 सिंतबर को समिति की बैठक होनी है। जिसमें कोर्सों के सेलेबस को तैयार किया जाएगा। वहीं, कोर्स की फीस पर भी चर्चा की जाएगी। बताया कि 6 माह का मोबाइल  पत्रकारिता वाला सर्टिफिकेट कोर्स काभी लाभकारी होगा। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।