CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स, जो काफी समय से एग्जाम डेट का वेट कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्थगित CBSE एग्जाम 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के आयोजित कराने की बात कही है। HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक वीडियो जारी कर यह सूचना दी। CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं के किन विषयों के एग्जाम लेगा इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। बोर्ड ने ऐसे 29 विषयों की लिस्ट तैयार की है।
CBSE ले रह ई-लर्निंग का सहारा
एचआरडी मिनिस्टर ने हाल ही में जेईई मेन्स और नीट के एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी थी, उसी वक्त उन्होंने कहा था कि हम 1-2 दिन में CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख को भी बता दी जाएगी। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य कई बोर्ड ने इससे निपटने के लिए ई-लर्निंग का तरीका निकाला है। ई-लर्निंग के जरिए छात्र अपने घरों में रहकर भी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं।
