बागपत जिला जेल से एक कैदी की हत्या हो गई। बताया जा रहा हूं जेल में दो बंदियों के गुटों में खूनी संघर्ष के दौरान एक बंदी ने चम्मच घोपकर दूसरे बंदी की हत्या कर दी, जबकि एक बंदी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हत्या के बाद जेल की सुरक्षा पर बागी सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद डीएम मौके पर पहुंचे।
इसी जेल में यूपी के कुख्यात माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की भी हत्या कर दी गई थी।
