बुलंदशहर/ एनकाउंटर में ढेर हुआ 50 हजार का इनामी बबलू, 5 साल पहले हाइवे पर मां-बेटी से किया था गैंगरेप

 | 

यूपी एसटीएफ की नोएडा टीम ने अलीगढ़ हाइवे पर खूंखार घुमंतू जाति गैंग के बदमाश बबलू को एक मुठभेड़ मार गिराया. बबलू ने अपने साथियों के साथ मिलकर साल 2016 में हाइवे पर लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. साथ ही मां-बेटी के साथ गैंगरेप भी किया था. इस घटना से पूरा देश दहल गया था. बबलू को उस कांड का मुख्य आरोपी बताया जाता है.

दरअसल, 2-3 जुलाई की दरमियानी रात नोएडा एसटीएफ टीम को बबलू के बारे में सुराग मिला था. टीम अलीगढ़ हाइवे पर पहुंची और बबलू के गैंग से उनकी मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में गैंग के बदमाश बबलू को गोली लगी, जिसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बबलू पर अलीगढ़ और बुलंदशहर में 10 संगीन मामले दर्ज हैं. इन्हीं मामलों में बबलू वांटेड चल रहा था. उस पर अलीगढ़ से 50 हजार और बुलंदशहर से 5 हजार का इनाम घोषित था. बबलू और इसके साथी हाइवे पर गाड़ियों का टायर पंचर कर लूट और महिलाओं के साथ बलात्कर जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. साल 2016 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हाईवे-91 पर इन लोगों ने ऐसी ही घटना के दौरान मां-बेटी के साथ गैंगरेप किया था. इस वारदात से पूरा देश दहल गया था.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।