कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को अलर्ट करने के लिए पिछले दिनों सरकार ने आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप लॉन्च की थी। सरकार लगातार जनता से इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए कह रही है। सरकारी कार्यालयों में तो इसे अनिवार्य कर दिया है। वहीं, अब नोएडा पुलिस ने भी एक ऑर्डर निकालते हुए इसे अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में यदि आप लॉकडाउन के दौरान बाहर घूमते मिल गए और आपके स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु app नहीं मिली तो पुलिस आपके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन नियमों के तहत एक्शन लेगी।
नोएडा पुलिस के मुताबिक सड़क पर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन चेक करके यह देखा जा सकता है कि उसमें आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड है या नहीं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यदि कोई शख्स अपने घर से बिना स्मार्टफोन के बाहर निकलता है, या फिर उसके पास स्मार्टफोन है ही नहीं तो फिर पुलिस क्या करेगी।
सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधों को 17 मई तक बढ़ाने के आदेश में एडिशनल डीसीपी (कानून और व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने कहा, ‘यदि स्मार्टफोन यूजर्स के पास अपने फोन पर आरोग्य सेतु ऐप नहीं है, तो यह लॉकडाउन उल्लंघन है। इसलिए यह दंडनीय होगा।’
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
