बागपत : बेकाबू कार की टक्कर का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, 10 फीट हवा में उछला घोड़ा और हो गई मौत, कार सवार 05 घायल

बागपत के निवाड़ा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने घोड़ागाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में घोड़े की मौत हो गई। कार में सवार पांच लोग और घोड़ागाड़ी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 | 
तेज रफ्तार कार और घोड़ा बग्गी के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया
मेरठ। जिला बागपत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां तेज रफ्तार बेकाबू कार ने घोड़ा-तांगे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से घोटा 10 फीट ऊंचा हवा में उछला और तीन बार पलटी खाया। टक्कर से घायल हुए हुए घोड़े की मौत हो गई। तांगे में तीन लोग घायल हो गए।वहीं, टक्कर मारने वाली कार में सवार 5 लोग भी घायल हे गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

जानकारी के अनुसार हादसा बागपत कोतवाली थाना क्षेत्र के दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर हुई। निवाड़ा गांव के पास सड़क किनारे घोड़ा बुग्गी खड़े थे। तभी खेड़ा हटाना के रहने वाले नरेश राणा की कार घोड़ा बुग्गी से टकरा गई। टक्कर से घोड़ा 10 फीट ऊंचा उछलकर तीन बार पलटा। घोड़े की मौके पर मौत हो गई। वहीं, बुग्गी सवार तीन लोग घायल हो गए। वहींं, टक्कर के बार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें नरेश राणा, पत्नी रेणु, आकांक्षा, प्रांजल और रश्मि गंभीर रूप से घायल हो गए।

maths

नाजुक हालत में दिल्ली रेफर

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को दिल्ली रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टूटे वाहनों को सड़क किनारे किया। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

 

घटना का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तेज रफ्तार कार का कहर देखा जा सकता है। जिसमें टक्कर के बाद घोड़ा हवा में उछल गया। उसके बाद कार ट्रक से टकराई।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।