जिगोलो बनाने वाले हैलो गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, अमीर महिलाओं के साथ सेक्स और मोटी कमाई का लालच देकर करते थे ठगी

Gigolo in Agra: हैलो गैंग द्वारा युवाओं का झांसा दिया जाता था कि अमीर औरतों के साथ सेक्स (Sex with Rich Women)करने और उन्हें संतुष्ट करने पर उन्हें मोटी रकम मिलेगी।

 | 
sex with rich women
Gigolo in Agra: अमीर औरतों के साथ सेक्स (Sex with Rich Women) और मौज मस्ती करने के लिए जिगोलो की नौकरी (Gigolo Job) देने के नाम पर ठगी की दुकान चलाने का आगरा पुलिस ने खुलास किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग युवाओं को पैसे और अमीर महिलाओं के साथ सेक्स करने का प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे और फिर इसकी एवज में इन लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेते थे। इस गिरोह का नाम हैलो गैंग है, जिसके तीन सदस्यों को साइबर सेल और ताजगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दो साल से इस ठगी के धंधे को चला रहे थे और अभी तक करीब 100 से ज्यादा युवाओं से मोटी रकम ऐंठ चुके हैं।

 

whatsapp gif

कौन-कौन धराया

इंस्पेक्टर ताजगंज ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि हेलो गैंग के मार मोहल्ला, पिनाहट निवासी देवकी नंदन, रजत गुप्ता व बालाजीनगर, कमला नगर निवासी शिव वर्मा को गिरफ्तार किया है। देवकीनंदन गिरोह का सरगना है। Read Also : मेरठ : 7 सीटों पर 100 दावेदार, लेकिन सपा में गुटबाजी बरकरार; चुनाव में कैसे लगेगी नैया पार

 

मोटी रकम देने का झांसा दे ठगी

युवाओ और बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाने के लिए इन ठगों ने वेबसाइट और सोशल मीडिया का सहारा लिया था। महिलाओं संग मौज मस्ती और पैसे कमाने का विज्ञापन देखकर युवा ऑनलाइन इन लोगों से संपर्क करते थे। हैलो गैंग द्वारा युवाओं का झांसा दिया जाता था कि अमीर औरतों के साथ सेक्स करने और उन्हें संतुष्ट करने पर उन्हें मोटी रकम मिलेगी। गिरोह के जाल में फंसने वाले लोगों से वन टाइम रजिस्ट्रेशन के नाम पर ऑनलाइन पैसा वसूला जाता था।  बताया जा रहा है कि ये लोग 20 से 50 हजार रुपये तक एक युवा से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर वसूलते थे जांच से खुलासा हुआ कि गिरोह लाखों की ठगी कर चुका है।

 

मेरठ शहर में शादी, सगाई और अन्य आयोजनों में फैंसी पंडाल, फूलों की स्टेज, गद्दे, बिस्तर, क्रॉकरी व अन्य सामान के लिए संपर्क करें
गुप्ता टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर : 82184346947397978781

 

रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को बताया जाता था कि कंपनी द्वारा उन्हें जिगोलो बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें जिगोलो क्लब के तौर तरीके सिखाए जाएंगे। उनसे यह भी कहा जाता था कि उनकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी सिर्फ अमीर महिला क्लाइंटों के पास ही उन्हें भेजा जाएगा और जहां उन्हें भेजा जाएगा उसकी जानकारी किसी को नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा कोई भी जिगोलो महिला क्लाइंट से दोस्ती नहीं करेगा, महिलाओं को संतुष्ट करना उनका काम है और वो करके उन्हें लौट आना है। किसी के पर्सनल बुलावे पर वे नहीं जाएंगे, सिर्फ क्लब की बुकिंग की जगह ही वे जाएंगे। युवा इन सभी शर्तों के साथ ही मौज मस्ती और पैसा मिलने के लालच में आकर रकम ट्रांसफर कर देते थे। उसके बाद ये लोग फोन उठाना बंद कर देते थे। 

 

मेरठ में मोबाइल, टीवी, फ्रिज को किस्तों पर खरीदने के लिए संपर्क करें : अवंतिका इलेक्ट्रॉनिक्स : 9012696979

 

कुछ महीने में 12 लाख रुपये का लेनदेन

इंस्पेक्टर ताजगंज ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि साइबर सेल को मिली गुप्त सूचना के बाद छापेमारी में इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह महिलाओं के साथ सेक्स की नौकरी देने के नाम पर युवाओं से ठगी करता था। इसके अलावा ये लोग होटलों में रुकने वाले पर्यटकों को स्पा के नाम पर कॉल गर्ल भी सप्लाई करते थे। पुलिस को आरोपियों के दो बैंक खातों की जानकारी मिली हैं। चंद महीनों में उनमें 12 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपित आईपीएल में सट्टा भी लगा रहे थे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।