दीवाली से पहले राहत : सरसो के तेल समेत सभी खाने के तेल हुए सस्ते, जाने कितनी हुई कटौती

Edible Oil Price Down: दीवाली से पहले (Festival season) नामी तेल कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए खाद तेल के दाम में 4 रुपये से 7 रुपये प्रति लीटर की कटौती (Edible oil price down) की है।

 | 
Edible oil price down
 

Edible Oil Price Down: दीवाली से पहले (Festival season) नामी तेल कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए खाद तेल के दाम में 4 रुपये से 7 रुपये प्रति लीटर की कटौती (Edible oil price down) की है। अडानी विल्मर (adani wilmar) और रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi soya) समेत कई तेल कंपनियों ने इसकी शुरुआत कर दी है। जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया ने भी तेल के दाम घटा दिए (Edible oil price) हैं। खबर है कि अब दूसरी कंपनियां भी दामों में कटौती कर सकती हैं।

(Edible oil price Down)कई नामी कंपनियों ने घटाए दाम

जिन अन्य कंपनियों ने खाद्य तेल के दाम घटाएं हैं उनमें गोकुल रीफ्यॉल्स एंड सॉल्वेंट ( सिधपुर) विजय सॉलवेक्स (अलवर), जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स ( हैदराबाद, मोदी नेचुरल्स ( दिल्ली), गोकुल एग्रो रिसोर्सेज और एनके प्रोटीन प्राइवेट लिमिटेड ( अहमदाबाद) शामिल हैं। Read Also: PM Mudra Loan: Rs1999 जमा करने पर मिलेगा 10 लाख का लोन? जानिए सरकार ने क्या कहा

रिपोर्ट के मुताबिक सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर एसोसिएशन (SEA) के प्रेसिडेंट अतुल चतुर्वेदी ने बताया की SEA ने तेल कंपनियों से दाम घटाने की अपील की थी, जिसपर तत्काल अमल करते हुए तेल कंपनियों ने प्रति टन दाम में 4000 से 7000 रुपये की कटौती की है। ऐसे में अब खाने का तेल चार से सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।

खाद्य मामलों के मंत्रालय के मुताबिक  सोयाबीन ऑयल की औसत कीमत 6 अक्टूबर को 154.95 रुपये दर्ज की गई। इस साल यह दाम पिछले साल के भाव 106 रुपये प्रति लीटर से 46.15 फीसदी ज्यादा है। सरसों तेल के दाम 200 रुपये प्रति लीटर तक चले गए हैं. दूसरे खाद्य तेलों का भी यही हाल है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।