पेटीएम (Paytm) पर नई सुविधा : अब आप फ़ोन नम्बर से किसी भी अन्य पेमेंट ऐप पर करें भुगतान, ऐसा करने वाला ये पहला ऐप, यहां देखें पैसे भेजने का पूरा तरीका

अब पेटीएम (Paytm) के जरिए किसी भी दूसरे पेमेंट ऐप पर सीधे मोबाइल नंबर की मदद से ही पैसा भेज सकते हैं.
 | 
PTM
पेटीएम के साथ, अब आप सीधे अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके किसी अन्य भुगतान ऐप को पैसे भेज सकते हैं। पेटीएम यह सुविधा देने वाला पहला ऐप है। अभी तक ऐप के जरिए पेमेंट के लिए चार ही विकल्प थे। पहला- क्यूआर कोड स्कैन करके, दूसरा- यूपीआई आईडी से। तीसरा- एक ही प्लेटफॉर्म के दो यूजर्स के बीच फोन नंबर से और चौथा- बैंक अकाउंट डिटेल्स की मदद से। PhonePe और GooglePay के बाद Paytm तीसरा सबसे बड़ा UPI भुगतान ऐप है।Read Also:-UP : यमुना एक्सप्रेस-वे पर सूटकेस में मिली लाश की 2 दिन बाद हुई शिनाख्त, पिता ने ही रिवॉल्वर से मारी गोली

 

  • पेटीएम (Paytm) ऐप ओपन करने पर मनी ट्रांसफर का सेक्शन मिलेगा इस पर टैप करके आपको टू यूपीआई (To UPI) एप्प्स (Apps) जाना होगा 
  • यहां आपको ENTER MOBILE NUMBER OF ANY UPI APP का सेक्शन मिलेगा। इस पर टैप करके आप को वो मोबाइल नंबर डालना हो जिसको आप पैसा भेजना चाहते हैं। 
  • अब आप पेमेंट डाल कर PAY NOW पर क्लिक करदें।  
  • क्लिक करते ही आप का पैसा ट्रांसफर हो जायेगा और आप के पास मैसेज आ जायेगा। 

 

तेजी से बढ़ रहा यूपीआई (UPI) का चलन
UPI के जरिए ट्रांजेक्शन का दायरा लगातार बढ़ रहा है। अक्टूबर में यूपीआई (UPI) के जरिए कुल 730 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए। अक्टूबर में कुल 12.11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का यूपीआई  (UPI) ट्रांजैक्शन हुआ। सितंबर में 11.16 लाख करोड़ रुपए के 678 करोड़ यूपीआई (UPI) ट्रांजेक्शन हुए।

 

UPI के लॉन्च के बाद से क्रांति 
2016 में यूपीआई (UPI) की शुरुआत के साथ ही डिजिटल भुगतान की दुनिया में क्रांति आ गई। UPI ने सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी। पहले डिजिटल वॉलेट का चलन था। वॉलेट में केवाईसी जैसा झंझट होता है, जबकि यूपीआई में कुछ नहीं करना होता है। 

 

एनसीपीआई यूपीआई (UPI) का संचालन करता है
भारत में RTGS और NEFT भुगतान प्रणालियों का संचालन RBI के पास है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) IMPS, RuPay, UPI जैसे सिस्टम ऑपरेट करती है। सरकार ने 1 जनवरी, 2020 से UPI लेनदेन के लिए एक शून्य शुल्क ढांचा अनिवार्य कर दिया है।

 

यूपीआई (UPI) से जुड़ी खास बातें

 

  • UPI सिस्टम र यल टाइम में फंड ट्रांसफर करता है। एक आवेदन में कई बैंक खातों को जोड़ा जा सकता है।
  • किसी को पैसे भेजने के लिए आपको बस उनका मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर या यूपीआई (UPI) आईडी चाहिए।
  • UPI को IMPS के मॉडल पर विकसित किया गया है। इसलिए आप यूपीआई ऐप के जरिए 24x7 बैंकिंग कर सकते हैं।
  • यूपीआई  (UPI) से ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ओटीपी, सीवीवी कोड, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट की जरूरत नहीं होती है।

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।