UP: वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, अब बदल जाएगा गाड़ी की RC से जुड़ा यह नियम

उत्तर प्रदेश में अब स्मार्ट कार्ड में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया की तर्ज पर गाड़ी की आरसी (Smart Card Vehicle RC) भी जारी की जाएगी।

 | 
up vehicle RC
UP SMART Vehicle RC: उत्तर प्रदेश में अब स्मार्ट कार्ड में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया की तर्ज पर गाड़ी की आरसी (Smart Card Vehicle RC) भी जारी की जाएगी। इसके लिए आवेदकों को 200 रुपये फीस तय की गई है। वह चाहे नए वाहन हो या पुराने सभी के स्मार्ट कार्ड में आरसी जारी (Smart Card RC Apply Online) की जा सकेगी। टेंडर लेने वाली कंपनी ही स्मार्ट कार्ड आरसी जारी (UP Me Smart RC kaise banwae) करेगी। आरसी हाथों हाथ या डाक से गाड़ी के मालिक के घर के पते पर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद है कि नए साल से आरसी स्मार्ट कार्ड में जारी हो सकेगी। Read Also : BH Series : वाहनों को जारी होना शुरू हुए भारत सीरीज रजिस्ट्रेशन नंबर, आप भी लेना चाहते हैं तो ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

 

1 जनवरी से जारी हो सकती हैं Smart Card Vehicle RC

दरअसल अभी तक दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में गाड़ी की आरसी स्मार्ट कार्ड में जारी होती है, लेकिन अब यूपी में भी स्मार्ट कार्ड में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (आरसी) जारी करने की कवायद तेज हो गई है। शासन से इसे मंजूरी मिल गई है। अब परिवहन विभाग की कमेटी ने स्मार्ट कार्ड बनाने वाली कंपनी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। कमेटी के निर्देश हैं कि जल्द से जल्द कंपनी का चयन कर 1 जनवरी 2022 से गाड़ियों की स्मार्ट आरसी जारी की जाए। Read ALso : Indian Railway Good news: दिवाली पर घर जाने को नहीं हुआ रिजर्वेशन तो घबराएं नहीं, रेलवे चलाएगा फेस्टेवल स्पेशल ट्रेन

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।