Maruti Engage: मारुति की इस 7 सीटर कार मारुति इंगेज हाइब्रिड एमपीवी में क्या होगा खास, कब तक होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Engage: मारुति सुजुकी की नई 7 सीटर कार Maruti Engage की बिक्री इस साल जुलाई में शुरू हो सकती है। यह एक प्रीमियम एमपीवी होगी जिसे नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
 | 
Maruti Engage
हाल ही में मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि वह एक नई 7 सीटर कार लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग कार को अगले दो महीने में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि टोयोटा अपकमिंग एमपीवी कार की सालाना 9,000 से 10,000 यूनिट्स की सप्लाई करेगी। नई कार का उत्पादन टोयोटा के कर्नाटक स्थित बिदादी प्लांट में किया जाएगा। आइए देखते हैं मारुति की नई 7 सीटर एमपीवी की और जानकारी।

 

मारुति सुजुकी की नई कार का नाम एंगेज हो सकता है। ऑटो कंपनी ने इस नाम का ट्रेडमार्क भी ले लिया है। यह भी संभव है कि ग्रैंड विटारा के 7 सीटर संस्करण के लिए इस नाम का उपयोग किया जाएगा। इस कार को 2025 में पेश किया जा सकता है। वहीं, इंगेज की बात करें तो यह टोयोटा द्वारा मारुति को दिया जाने वाला पहला क्रॉस बैज होगा।READ ALSO:-WhatsApp Video Call Scam: फोन उठाते ही लड़कियां करने लगती हैं अश्लील हरकतें, फंसें तो यहां कर सकते हैं शिकायत

 

Maruti Engage: संभावित स्पेसिफिकेशंस
Maruti Engage की बात करें तो इसमें एक हाइब्रिड MPV हो सकती है। इसे नेक्सा शोरूम से बेचा जा सकता है, यानी इसकी कीमत ज्यादा रहने की उम्मीद है। एंगेज में 2.0L का दमदार हाईब्रिड पेट्रोल इंजन का पावर दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ कार 21 kmpl का माइलेज देने की संभावना है। यह कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा और ADAS टेक्नोलॉजी वाली पहली मारुति कार होगी।

 

मारुति और टोयोटा का गठबंधन
टोयोटा पहले से ही बलेनो, सियाज जैसी मारुति कारों की आपूर्ति करती है। वहीं मारुति भी बलेनो को Toyota Glanza के नाम से बेचती है। इससे पहले मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को अर्बन क्रूजर के नाम से बेचा जाता था। टोयोटा अर्बन क्रूजर भी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ फीचर और स्पेसिफिकेशन साझा करती है।

 monika

हर साल 10,000 कारें आएंगी
Toyota हर साल Maruti Engage की केवल 10,000 यूनिट्स की आपूर्ति करेगी। इसे देखकर लगता नहीं है कि आने वाली कार इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित होगी। दिलचस्प बात यह है कि टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस के टॉप-स्पेक स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए बुकिंग बंद कर दी है।

 price

आपूर्ति में दिक्कत के कारण उत्पादन नहीं हो पा रहा है। मारुति ग्रैंड विटारा के अलावा टोयोटा के बिदादी प्लांट में इनोवा हाइक्रॉस, हैराइडर और फॉर्च्यूनर का भी उत्पादन होता है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।