इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Nexzu मोबिलिटी ने सोमवार को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है। यह साइकिल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह भी काम करता है और इसका नाम Rompus+ है। इस साइकिल की कीमत 31,983 रुपये है जिसमें सभी बेसिक एक्सेसरीज भी मिलती हैं।
यूपी : अब मैकेनिक की लापरवाही से कट सकता है आपकी गाड़ी का चालान, जानिए क्यों –
Rompus+ को भारत में ही मैन्युफैक्चर और डिजाइन किया गया है और इसे रोज चलने वाले कम्यूटर्स और बिजनेसेज के लिए बनाया गया है। ग्राहक इसे Nexzu मोबिलिटी डीलरशिप और वेबसाइट से खरीद सकते हैं। जल्द ही इसे एमेजॉन और पेटीएम मॉल पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। Rompus+ को कंपनी ने रेड, ब्लू, ब्लैक और सिल्वर मेटैलिक कलर में लॉन्च किया है। कंपनी के पूरे देश भर में अभी 70 डीलर टच पॉइंट्स मौजूद हैं जिससे इस ई-बाइक को खरीदा जा सकता है।
Rompus+ बाइसिकल में 36V, 250 Watts HUB BLDC मोटर से पावर्ड है और इसमें इन-फ्रेम 36V, 5.2AH लिथियम-आयन बैटरी लगी है। यह बैटरी 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस ई-बाइक में आपको थ्रॉटल मोड पर 25km का रेंज मिलेगा और eco pedelec मोड पर आप 35km का रेंज पा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी मोटर और बैटरी पर 18 महीने की वारेंटी देती है।
वोकल फॉर लोकल थीम पर बनी है यह इलेक्ट्रिक साइकिल
कंपनी के सीएमओ पंकज तिवारी ने बताया कि Rompus+ कंपनी की पहली EV है जिसे पुणे के चाकन में स्थित नई फैक्ट्री में बनाया गया है, जो इसे हमारे लिए और भी खास बनाता है। उन्होंने बताया कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल वोकल फॉर लोकल थीम पर बनी है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल देश में ईवी के अडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
