हुंडई बाजार में जल्द ही नई वाहन एक्सटर लाने वाली है और इसके पूरे लुक का खुलासा हो गया है। हुंडई एक्सटर के पिछले हिस्से की तस्वीरें कंपनी ने जारी कर दी है और सामने का हिस्सा पहले ही सामने आ चुका था। यह छोटी कार आकर्षक लग रही है।
हुंडई एक्सटर को देश में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाना है और इसके पहले कंपनी ने एक्सटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी एक्स्टर को कंपनी के डीलरशिप या वेबसाइट पर 11,000 रुपये अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है।
इसे टालबॉय डिजाईन दिया गया है। एक्सटर का रूफलाइन पीछे हिस्से की ओर उठता हुआ दिखाई देता है जो कि अंत में अच्छे से मिल जाती है। हुंडई इस कार युवा व पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए लेकर आ रही है।
पीछे हिस्से की बात करें तो एच आकार वाले एलईडी टेललाइट दिया गया है जैसा कि सामने हिस्से में भी देखनें को मिलता है।
टेलगेट को सपाट रखा गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इस छोटी कार के भीतर पर्याप्त स्पेस मिल सके और पीछे बैठने वाले यात्रियों की स्पेस की कमी महसूस ना हो।
हुंडई एक्सटर में रूफ रेल्स भी दिए गये है जो कि इसके हाईट को और भी बढ़ाने का काम करता है। सामने हिस्से में भी एच आकार वाले हेडलाइट, पैरामेट्रिक डिजाईन फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल तथा ब्लैक एलिमेंट देखनें को मिलते हैं।
हुंडई एक्सटर को 5 ट्रिम व 3 इंजन विकल्प में लाया जाएगा। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है जिसके साथ सीएनजी का भी विकल्प दिया जाएगा।
एक्सटर सीएनजी सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा। बतातें चले कि एक्सटर को हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस व औरा के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग स्टैण्डर्ड रूप से दिया जाएगा।