Hyundai Exter के पूरे लुक का पहली बार हुआ खुलासा, दिखने में लगती है बेहद आकर्षक

हुंडई बाजार में जल्द ही नई वाहन एक्सटर लाने वाली है और इसके पूरे लुक का खुलासा हो गया है। हुंडई एक्सटर के पिछले हिस्से की तस्वीरें कंपनी ने जारी कर दी है और सामने का हिस्सा पहले ही सामने आ चुका था। यह छोटी कार आकर्षक लग रही है।

google
हीरो की नई 100cc बाइक

10 जुलाई को होगी लॉन्च

हुंडई एक्सटर को देश में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाना है और इसके पहले कंपनी ने एक्सटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

बुकिंग शुरू

हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी एक्स्टर को कंपनी के डीलरशिप या वेबसाइट पर 11,000 रुपये अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है।

google

एक्सटर का रूफलाइन

इसे टालबॉय डिजाईन दिया गया है। एक्सटर का रूफलाइन पीछे हिस्से की ओर उठता हुआ दिखाई देता है जो कि अंत में अच्छे से मिल जाती है। हुंडई इस कार युवा व पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए लेकर आ रही है।

google

एलईडी टेललाइट

पीछे हिस्से की बात करें तो एच आकार वाले एलईडी टेललाइट दिया गया है जैसा कि सामने हिस्से में भी देखनें को मिलता है।

google

पर्याप्त स्पेस

टेलगेट को सपाट रखा गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इस छोटी कार के भीतर पर्याप्त स्पेस मिल सके और पीछे बैठने वाले यात्रियों की स्पेस की कमी महसूस ना हो।

google

रूफ रेल्स

हुंडई एक्सटर में रूफ रेल्स भी दिए गये है जो कि इसके हाईट को और भी बढ़ाने का काम करता है। सामने हिस्से में भी एच आकार वाले हेडलाइट, पैरामेट्रिक डिजाईन फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल तथा ब्लैक एलिमेंट देखनें को मिलते हैं।

google

5 ट्रिम व 3 इंजन

हुंडई एक्सटर को 5 ट्रिम व 3 इंजन विकल्प में लाया जाएगा। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है जिसके साथ सीएनजी का भी विकल्प दिया जाएगा।

google

6 एयरबैग

एक्सटर सीएनजी सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा। बतातें चले कि एक्सटर को हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस व औरा के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग स्टैण्डर्ड रूप से दिया जाएगा।

google